BMC ने कंगना की ऑफिस पर चिपकाया निर्माण नियमों के उल्लंघन का नोटिस
कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जंग लगता है काफी लंबी चलेगी. दोनों के बीच जुबानी जंग के बाद अब BMC ने उनके मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है. इसकी जानकारी खुद कंगना ने ट्विटर पर दी है.
मुंबई: कंगना रनौत और संजय राउत की जुबानी जंग ने अलग रूप ले लिया है. दोनों के बीच जुबानी जंग के बाद BMC ने उनके मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है. म्युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने कंगना के ऑफिस के बाहर निर्माण कार्यों के नियमों के उल्लंघन करने को लेकर स्टॉप वर्क नोटिस चिपका दिया गया है.
कंगना ने ट्वीट कर दी जानकारी, मेरा सपना टूटने वाला है
कंगना रनौत लॉकडाउन से ही अपने घर पर है. और 9 सितंबर को कंगना मुंबई वापस आ रही है. इस बीच कंगना खूब सुर्खियों में है, केंद्रीय सरकार ने उन्हें 'y' सुरक्षा भी प्रदान कर दी है. कंगना ने जैसे ही मुंबई की तुलना POK से की, महाराष्ट्र सरकार व प्रशासन से उसके बाद खुलकर उनपर बोलना शुरू किया. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की भी धमकी दी और उनके लिए हरामखोर शब्द का भी इस्तेमाल किया.
अब दोनों के बीच टकरार और बढ़ चुकी है. सोमवार कंगना ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके मुंबई ऑफिस में बीएमसी की टीम पहुंच गई है और वे इसे गिराने की तैयारी भी कर रहे हैं. BMC टीम ने उनके ऑफिस के बाहर नोटिस भी चिपका दी. बीएमसी टीम के अनुसार कुछ ही दिन में रिपोर्ट तैयार कर इसपर कार्रवाई करेगी.