नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. निक जोनस के बड़े भाई जोए जोनस और उनकी पत्नी सोफी टर्नर आधिकारिक तौर पर अब माता-पिता बन चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोफी ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी जिसके बाद से ही उनके फैंस उत्साहित नजर आ रहे थे. इस दौरान सोफी कई दफा अपना बेबी बंप फ्लांट करती देखी जा चुकी है. खबरों की मानें तो सोफी ने 22 जुलाई को बेबी को लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में जन्म दिया. और बेबी गर्ल का नाम विला रखे जाने की खबरें हैं.


क्या आपने देखा है अमेरिका की 'फर्स्ट लेडी' मेलानिया ट्रंप का यह अवतार.


पूरा जोनस परिवार घर में नन्हें मेहमान के आने से बहुत खुश नजर आ रहा है और बहुत जल्द इसे सेलिब्रेट भी करते देखे जाएंगे. प्रियंका और सोफी एक दूसरे के काफी क्लोज है, सोशल मीडिया पर भी दोनों साथ में अक्सर तस्वीरें साझा करते रहते हैं.


सोफी और जोए की लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में सोफी ने बताया था कि वह जोए से पहली बार लंदन में मिली थी जिसके बाद दोनों ने साथ में समय बिताना शुरू किया. और दोस्ती प्यार में बदल गई. 2017 में दोनों की सगाई होने की खबरें सामने आई और उसके दो साल बाद दोनों ने शादी भी कर ली. जोए ने सोफी के लिए हेजिटेट नाम का ट्रैक भी बनाया था जो उन्हें अपनी शादी की याद दिलाती है.