मुंबई: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर 63 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी इतने फिट है कि वह फिटनेस के मामले में युवा एक्टर को कॉम्पीटिशन देते हैं. लॉकडाउन के दौरान अनिल कपूर ने अपने वर्कआउट पर जमकर पसीना बहाया है और एक पोस्ट लिखकर अनिल ने अपने फैंस के साथ इसे शेयर भी किया था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कपूर ने इस पोस्ट पर कैप्शन में डाला है कि मैंने खुद को कभी इतना फिट महसूस नहीं किया है... दिमाग स े भी मजबूत और बॉडी से भी.. 


एक बार फिर अनिल ने अपने पोस्ट वर्कआउट की फोटो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अनिल कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर दो फोटो शेयर की है जिसपर जमकर स्टार्स और लोग कमेंट कर रहे हैं. इन कमेंट्स में एशिया के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का भी कमेंट शामिल है. ऋतिक ने तस्वीर पर कमेंट किया कि बस, बाकी सब खत्म.


दीपिका के इंस्टाग्राम पर हुए 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवरस.


ऋतिक के अलावा अनुराग कश्यप और शिल्पा शेट्टी ने भी कमेंट किया. अनिल अपने समय के बाकी सभी एक्टर से काफी फिट और यंग नजर आते हैं और ये उनके डायट और वर्कआउट का ही नतीजा है.


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अनिल फिल्म मलंग में नजर आए थे, मलंग एक सफल फिल्म साबित हुई. वहीं आगामी फिल्मों की बात करें तो अनिल फिल्म भुलभुलैया की रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म में अनिल के अलावा कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अहम भूमिका में है.