फिर से क्रिकेट के पिच पर नजर आएंगे श्रीसंत, स्पॉट फिक्सिंग का बैन खत्म
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) के चलते लगा बैन 13 सिंतबर को समाप्त हो चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीसंत ने कई ट्वीट किए और जल्द ही क्रिकेट में वापसी करने की बात कहीं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर कथित तौर पर लगा स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing) का बैन 13 सिंतबर को समाप्त हो चुका है.
बता दें कि एस श्रीसंत पर आईपीएल 2013 (IPL 13) के दौरान कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरापों की वजह से आजीवन प्रतिबंध की सजा सुनाई गई थी. लेकिन 37 साल के क्रिकेटर श्रीसंत ने कानून का सहारा लिया और इसके खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी. जिसके बाद पिछले साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल ने इस मामले में फंसे एस श्रीसंत के बैन को आजीवन से घटाकर 7 साल कर दिया था. और जिसके आधार पर अब श्रीसंत ने अपनी इस सजा के अवधि को पूरा कर लिया है और क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है.
बैन खत्म होते ही श्रीसंत ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. रविवार को एस श्रीसंत के ऊपर लगा कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग (Spot Fixing Ban) का प्रतिबंध खत्म हो चुका है. इससे पहले भी श्रीसंत ने बैन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और बैन खत्म होने के बाद खुशी जाहिर करते दिखें.
श्रीसंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं अब किसी भी प्रकार के आरोप का दोषी नहीं हूं और अब मैं इनसे मुक्त हूं. इसके बाद अब मैं उस खेल को आगे लेकर बढूंगा जो मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं अपने खेल के दौरान हर गेंद पर शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा फिर चाहे वो मेरा प्रैक्टिस सेशन ही क्यों न हो. मौजूदा समय के आधार पर मेरे पास अब 5-7 साल का वक्त बाकी रह गया है. इस दौरान मैं जिस भी टीम का हिस्सा रहूंगा, उसके लिए अपने खेल का बेस्ट ही देने का प्रयास करूंगा. साथ ही एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए पूरा मन बना लिया है.
मुंबई छोड़ वापस लौटी कंगना, जाने से पहले फिर बताया मुंबई को POK, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
घरेलू क्रिकेट से वापसी करते नजर आएंगे श्रीसंत
इसके बीच एस श्रीसंत के स्पॉट फिक्सिंग के बैन को खत्म होने बाद के बाद सबकी नजरें इस पर बनी हुई है कि वह कब से अपने . ऐसे में केरल राज्य ने श्रीसंत के लिए क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर शर्त के तौर पर वापसी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. दरअसल, केरल राज्य का मानना है कि अगर एस श्रीसंत अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो उनके नाम पर विचार करके, उन्हें खेलने का मौका दिया जा सकता है.