मुबंई:  फिल्म  देव-डी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है.  इसकी वजह है कल्कि की प्रेगनेंसी. कल्कि  इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी ट्रोल की जा रही है. कल्कि से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि उन्हें पता था कि उनके सामने यह चुनौतियां आएंगी और खुद को इसके लिए तैयार रखने की भी बात कहीं. कल्कि का मानना है कि समाज में हर तरह के लोग होते हैं और सबकी अलग-अलग सोच होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कल्कि ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से प्रेम विवाह किया था लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया.  कल्कि ने खुलकर अपने प्रेगनेंसी पर बात की. बात करते हुए कल्कि ने कहा जब उन्हें पहली बार पता चला कि वह प्रेगनेंट हैं तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थी. लेकिन जब डॉक्टर से चेकअप के बाद पता चला कि वह सच में एक बच्चे की मां बनने वाली हैं तो वह काफी खुश हुई. कल्कि ने बताया यह अनुभव काफी नया है लेकिन बहुत आनंददायक है. इस समय को कल्कि बहुत इंजॉय कर रही हैं.


बॉलीवुड में यह पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस शादी से पहले या बिना शादी के बच्चे की मां बनी हो. इससे पहले कई ऐसी एक्ट्रेस भी शादी से  पहले मां बन चुकी हैं-


1. एमी जैक्सन- बॉलीवुड व साउथ फिल्मों में ग्लैमर के लिए पहचाने वाली अभिनेत्री एमी जैक्सन भी शादी से पहले मां बनने जा रही हैं.



एमी बहुत ही खूबसूरती से इस न्यूज को लोगों के साथ शेयर किया और बेबी बंप के साथ कई बार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एमी ने कुछ समय पहले ही अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट की है और अगले साल शादी करने की खबरें भी है. लेकिन उससे पहले एमी मां बनने जा रही हैं और उन्हें इस बात की काफी खुशी है.


2. लिजा हेडन- लिजा हेडन भी शादी से पहले प्रेगनेंट थी.



शादी के 8 महीने बाद ही लिसा ने दो ट्वींस को जन्म दिया.


3. कोंकणा सेन शर्मा- पेज 3 से फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अदाकारा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.



रणबीर सूरी से शादी के 7 महीने बाद ही कोंकना ने बच्चे को जन्म दिया.


4.अमृता अरोड़ा - अमृता भी अपने ब्यॉय फ्रेंड शकील लड़क  के साथ शादी से पहले लीव इन में रह रही थी.



प्रेगनेंसी के बाद अमृता विवाह बंधन में शकील के साथ बंधी.


5.सेलिना जेटली- सेलिना ने अपने दुबई के ब्यॉयफ्रेंड से शादी की.



शादी के 8 महीने बाद ही सेलिना मां बन बैठी.


6. महिमा चौधरी- परदेस फिल्म से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली महिमा ने भी लोगों को शादी से पहले अपनी प्रेगनेंसी की खबर से चौंका दिया था.



महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की और शादी के 6 महीने बाद ही मां बनी.


7. श्रीदेवी- अपनी सुंदरता और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्रादेवी भी शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो चुकी थी.



श्रीदेवी फिल्म निर्माता- निर्देशक बॉनी कपूर के प्यार में थी. खुद श्रीदेवी ने इस बात को स्वीकार कर चुकी है. दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं जिसमें जाह्मवी कपूर शादी से पहले ही श्रीदेवी के गर्भ में थी.


8. नीना गुप्ता- नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का अफेयर था. इसी दौरान नीना प्रेगनेंट हो गई.



रिर्चड ने कभी भी शादी के लिए हां नहीं भरी लेकिन  90 के दशक में भी समाज के विरोधों के बाद भी नीना ने एक बच्ची को जन्म दिया और अकेले ही उसका पालन-पोषण किया.


9. सारिका हसन- सारिका और कमल हसन का अफेयर चल रहा था. कमल हसन विवाहित थे लेकिन इसके बाद भी सारिका और कमल में प्रेम संबंध था.



सारिका ने शादी से पहले ही श्रुति हसन को जन्म दिया और कमल हसन से शादी के बाद अक्षरा हसन का जन्म हुआ.