मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं. Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा है. मुंबई पुलिस Kangna और उनकी बहन Rangoli Chandel से पूछताछ करना चाहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. कंगना और रंगोली पर ट्विटर पर नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.


अंधेरी कोर्ट में शिकायत दर्ज
जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत को इससे पहले जब समन भेजा था, तब उन्होंने अपने भाई की शादी का हवाला दिया था कि वह मुंबई पहुंचने में असमर्थ हैं. पेशे से वकील और शिकायतकर्ता काशिफ अली खान ने पिछले महीने अंधेरी कोर्ट में रंगोली और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.



काशिफ ने सेक्शन 121, 121A, 124A,153A ,153B, 295A, 298, और 505 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.


न्यायपालिका का मजाक उड़ाने का आरोप
मुनव्वर अली उर्फ ​​साहिल, कास्टिंग डायरेक्टर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के ट्वीट्स ने "लोगों के दिमाग में बॉलीवुड के प्रति खराब छवि बनाई और यहां तक ​​कि दो समुदायों के लोगों के बीच एक सांप्रदायिक दरार डालने की कोशिश की है". 


शिकायत में वकील काशिफ अली खान ने कहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और अधिकृत सरकारी निकायों का कोई सम्मान नहीं करतीं और उन्होंने न्यायपालिका का मजाक भी उड़ाया. 


10 नवंबर को होनी थी सुनवाई
शिकायत में कहा गया कि बांद्रा कोर्ट द्वारा पुलिस को कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने के बाद भी उन्होंने ज्यूडिसरी के खिलाफ ‘दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ ट्वीट पोस्ट कर इसे ‘पप्पू सेना’ कहा था. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में होनी थी.



इससे पहले बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें धार्मिक भावना को आहत करने व भड़काने के मामले में समन भेज सोमवार मंगलवार को बुलाया है.


यह भी पढ़िएः Bollywood सेलेब्रिटीज़ की बीवियों की अब आपको पता चलेगी सच्चाई


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -