मुंबई: करम राजपाल एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के गुड्डू के नाम से मशहूर हैं. उन्हें हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया था. 14 दिन के इलाज के बाद वह सेट पर लौट आए हैं और दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए बिलकुल तैयार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करन ने अपने ठीक होने के सफर के बारे में बात की. उन्होंने क्वारंटाइन रहने के दौरान कौन सी नई आदतें अपनाईं और आगामी एपिसोड से दर्शक क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस बारे में बताया. हमने करम से कई सवाल पूछे जिसका जवाब कुछ यूं मिला-


1. रिकवरी के बाद लौटकर कैसा महसूस हो रहा है? अपने रिकवरी के सफर के बारे में बताएं?
इस बिजी शेड्यूल से रिकवरी के लिए समय निकालना बहुत ही आवश्यक था. मैं सेट पर वापस लौटकर बहुत ही अच्छा और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. यह सब अचानक था इसकी कतई अपेक्षा नहीं थी, पर मैं एक बार दोबारा से अपना काम शुरू करके बहुत खुश हूं. शुरुआत में थोड़ी बहुत हिचकिचाहट थी लेकिन भगवान की दुआ, प्यार और प्रार्थना ने मुझे इस पूरे चरण में सकारात्मक रहने के लिए बहुत हिम्मत दी. मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं क्योंकि वो मेरे परिवार और मेरे इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मुझे प्रेरित करने के लिए वहां थे.


2. आप शूटिंग के लिए कितना तैयार है? अपनी इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए आपने अपनी जीवनशैली में क्या-क्या बदलाव किए?
इस प्रकोप के दौरान अगर कोई एक चीज मैंने सीखी है तो वह है लगातार स्वस्थ आदतों पर ध्यान देना और अत्यधिक सावधानी बरतना. यहां तक कि मैंने हर तरह की सावधानी बरती थी, लेकिन मैं फिर भी वायरस की चपेट में आ गया। मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहता हूं. मैं एक अच्छी और स्वस्थ जीवनशैली को बनाए.


रखने के लिए लगातार अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर काम कर रहा हूं. खुद को सुरक्षित रखना एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, और इस महामारी की वजह से अचानक आए बदलावों और इन चुनौतियों को हर किसी को अपनाना चाहिए. जबकि मैंने अपने दिमाग में ये ठान लिया था कि चेहरे को नहीं छूना है क्योंकि हमारे हाथों में बहुत सारे कीटाणु और पैथोजन्स रहते हैं, मैं गरम पानी भी पीने लग गया क्योंकि यह इम्युनिटी बढ़ाता है. डिसइंफेक्टिंग और लगातार साफ-सफाई रखना अब मेरा नया मंत्रा बन गया है.


मुश्किल में Kangana Ranaut, कर्नाटक की एक अदालत ने दिए अभिनेत्री पर FiR के आदेश, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


3. आगामी एपिसोड्स में क्या देखने को मिलेगा?
बहुत ही बड़े ड्रामे और प्रसन्नता का इंतजार क्योंकि संभावना सेठ (महुआ) ने एक धमाकेदार एंट्री की है और अपने साथ वो एक लड़के को लेकर आई है जिसे वो उसका और राधे का बेटा होने का दावा करती है. राधे और सरला के बीच होने वाली इस मजेदार तू-तू, मैं-मैं के साक्षी बनें क्योंकि सरला अपना बैग पैक करके हवेली आ जाती है. एक दूसरी मुसीबत बिन बुलाए तब आती है जब गुड़िया गायब हो जाती है और कही भी नहीं मिलती. अब आगे क्या होगा, ये आपको सिर्फ आगे आने वाले एपिसोड्स ही बता सकते हैं.


4. शो पर हमें शुरुआत से लेकर अब तक के आपके सफर के बारे में बताइएं?
हमारे शो ने हाल ही में एक साल पूरा करने की सफलता हासिल की है और वही शो में एक सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक था. मैं कुछ महीने पहले ही इस शो में शामिल हुआ हूं, लेकिन मुझे इसके कलाकारों के साथ जुड़ा हुआ महसूस होता है, ऐसा लगता है हम सब एक परिवार हैं. डायलॉग्स सीखने से लेकर बोली में महारथ हासिल करने और अपने ऑन-सेट परिवार के साथ समय बिताने तक का पूरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. मैं जो करता हूं मुझे उससे प्यार है, और मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे उन लोगो के साथ मंच साझा करने का मौका मिला जिन्होंने मुझे जिंदगी में कई नई चीजें सिखाई. मुझे जो प्रोत्साहन मिला है उससे मुझे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिली है.


5. गुड्डू का किरदार और यह शो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. आपके अनुसार वह क्या चीज है जो किरदार और शो को लोकप्रिय बनाती है?
शो में, मेरी एंट्री गुड़िया के साथ गलतफहमी में होती है और हम अक्सर लड़ते और एक-दूसरे पर प्रैंक करते रहते हैं, लेकिन समय के साथ, चीजें बदल गईं हैं. गुड़िया ने मुझमे एक अच्छा दोस्त पा लिया है और हम दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा है. मेरी एंट्री ने दर्शको की उत्सुकता को बढ़ा दिया था क्योंकि गुड़िया का परिवार उसके लिए दूल्हा ढूंढ रहा था और तभी मैंने समांतर रूप से कदम रखा. और लोगो ने गुड्डू की भूमिका की प्रशंसा की, मैं चाहता हूं कि मुझे और शो में मेरे किरदार के लिए उनका लगातार सहयोग और प्यार पाता रहूं.


6. शूटिंग/शो से जुड़ा कोई यादगार पल या आपका पसंदीदा सीन या डायलॉग जिसे आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हों?
मेरा द्वारा शूट किया गया मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है जब मैंने गुड़िया को रेड वेल्वेट केक के साथ मिर्ची का पाउडर खिला दिया था. इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा और समझाया गया था और मुझे लगभग ऐसा लगा कि मैं असली में गुड़िया पर कोई प्रैंक कर रहा हूं. इसके लिए शूटिंग करना मजेदार था.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234