मुंबई: म्यूजिक की दुनिया से जुड़ा हर इंसान साजिद-वाजिद को जानता है. इस जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों को कंपोज किया है लेकिन इस जोड़ी का एक सदस्य यूं दुनिया को अलविदा कह जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि वाजिद का लंबे समय से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, वाजिद किडनी की परेशानी से जुझ रहे थे. लेकिन रविवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया लेकिन वाजिद जिंदगी से जंग हार गए.



महज 42 साल की उम्र में वाजिद ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वाजिद की मौत की वजह कोरोना भी बताई जा रही है. क्योंकि उनके करीबी दोस्त रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने बचपन के दोस्त की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं. वाजिद ने कोविड-19 के सामने घुटने टेक दिए. मेरे पास शब्द नहीं है. तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हग्स, ये बहुत दुखद है. 



इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर शोक जताया. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा कि वाजिद खान की अकस्मात मौत की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं. एक टैलेंटेड और हमेशा हंसने वाला इंसान बहुत जल्दी चला गया. भगवान तुम्हारे परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत दें.


क्या 'काला जादू' है रेखा के हुस्न का राज?


साजिद-वाजिद सलमान खान के काफी करीब थे. वाजिद ने अपने करियर की शुरुआत भी सलमान खान के फिल्म मैंने प्यार किया से किया था जिसके बाद  से इस जोड़ी ने कई हिट गाने दिए. दबंग से लेकर सलमान की हालिया रिलीज गाना भाई-भाई को भी साजिद-वाजिद ने ही कंपोज किया है.