OPSC में लेक्चरर के पदों पर निकली वेकेंसी
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वेकेंसी जारी की है. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है.
भुवनेश्वर: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के पदों पर भर्तियां निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 17 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
OPSC ने लेक्चरर (Lecturers Class II - Group B) के पदों पर आवेदन मांगे है.
कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग ने कुल 49 पदों पर वेकेंसी जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास होम्योपैथी में ग्रेजुएशन (संबंधित विषय में डिग्री) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल (उम्र का कैलकुलेशन 1 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी) निर्धारित की है.
सीमा पुलिस फोर्स पर निकली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 10 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपए सैलेरी भुगतान दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में अप्लाई करने वाले जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट तो एप्लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए जमा करना है. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्डी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दे दी है.
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://www.opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx