पारस छाबड़ा और पवित्र पुनिया के बीच आरोपों का सिलसिला शुरू
बिग बॉस (Bigg Boss) के 14वां सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ घर में लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. शो से जुड़े प्रतिभागी अभी से ही कंट्रोवर्सी में घिरते दिख रहे हैं, सारा गुरपाल (Sara Gurpal) के बाद पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा (Paras Chabra) ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss) के 14वें सीजन के शुरू होते ही न सिर्फ घर में लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. बल्कि प्रतिभागियों से जुड़ी एक के बाद एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आ रही है.
पंजाबी सिंगर व एक्ट्रेस सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को जहां पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है. वहीं पिछले सीजन के प्रतिभागी पारस छाबड़ा (Paras Chabra) की एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) इस साल शो का हिस्सा बनी है. लेकिन अभी से ही पारस और पवित्रा के बीच तकरार देखने को मिल रहा है.
क्या आप जानते हैं कौन बनने जा रही है अंबानी खानदान की छोटी बहू?, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.
दरअसल एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पवित्रा ने पारस को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई थी और इसके साथ ही कहा था कि अगर उनकी थोड़ी भी इज्जत या सेल्फ रिसपेक्ट है तो वह सीजन 14 का हिस्सा नहीं बनेंगे. पवित्रा ने पारस को घर में न आने की चेतावनी भी दी जिसके जवाब में अब पारस उतर आए हैं.
पारस ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब पवित्रा उन्हें डेट कर रही थीं तब वह शादीशुदा थीं और यह बात पारस को पता नहीं था. पारस को यह बात तब पता चली जब उनके पति का मैसेज उनके पास आया. मैसेज में पवित्रा के पति ने साफ किया था तलाक के बाद वो दोनों अपने रिश्ते को किसी भी हद तक ले जा सकते हैं लेकिन फिलहाल पवित्रा और उनका तलाक नहीं हुआ है. इसके साथ ही पारस ने बताया कि पवित्रा ने इस बात को स्वीकार भी था.
इसके साथ ही पारस ने यह भी कहा कि वह अपना मुंह ज्यादा नहीं खोलना चाहते हैं लेकिन वक्त सबकुछ बता देगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234