मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय मौत के मामले में सीबीआई(CBI) ने अपनी जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakravarti) से सवाल जवाब किया. ये पूछताछ पूरे 10 घंटों तक चली. रिया से सीबीआई की ये पूछताछ मुंबई के डीआरडीओ(DRDO) गेस्टहाउस में हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर से रिया से पूछताछ करेगी सीबीआई


हालांकि शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से पूछताछ की. लेकिन खबर आ रही है कि सीबीआई अधिकारी रिया के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं उनसे एक बार फिर से पूछताछ की जा सकती है.  आज भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसी खबर है कि सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब हो सकते हैं. 


सीबीआई के इस सवाल पर रिया हुई निरुत्तर


वैसे तो सीबीआई ने रिया से कई सवाल किए. लेकिन जब रिया से ये पूछा गया कि  क्या 8 जून को रिया ने सुशांत से ब्रेकअप कर लिया था? अगर हां तो ब्रेकअप की वजह क्या थी? तो रिया कुछ भी नहीं बता पाई. उसके पास इस सवाल का कोई साफ जवाब नहीं था. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रिया ने सीबीआई का ये सवाल टालने की कोशिश की. 


रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने कुछ इस प्रकार सवाल पूछे-


- सुशांत सिंह राजपूत से आप पहली बार कब और कैसे मिलीं?
- सुशांत और आप एक-दूसरे के ज्यादा करीब कब से आए?
- सुशांत के साथ उनके घर पर रहने के लिए आप कब गईं?
- यूरोप जाने की प्लानिंग किसकी थी? आपकी या सुशांत की या कोई और?
- यूरोप ट्रिप पर आप अपने भाई शौविक को क्यों लेकर गईं?  
- विदेश में होटल में क्या हुआ था, होटल को छोड़ क्यों दिया था?
- यूरोप में सुशांत स्पेनिश कलाकार Francisco Goya की पेंटिंग से डर गए थे?
- सुशांत कब बीमार हुए, किन-किन डॉक्टरों ने उन्हें देखा?
- आपको कैसे पता चला कि सुशांत डिप्रेशन में हैं?
- सुशांत को कौन-कौन सी दवाएं दी जाती थीं?
- 8 जून को क्या हुआ कि आपने सुशांत का घर छोड़ दिया?
- आपके जाने के बाद क्या सुशांत ने आपसे या आपने सुशांत से संपर्क किया?


पूछताछ के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस से अपने घर की तरफ निकली, लेकिन घर पर मौजूद मीडिया की भीड़भाड़ को देखते हुए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन जा पहुंची. 


ED भी कर रही है जय साहा से पूछताछ


सूत्रों के मुताबिक टैलेंट मैनेजर जया सहा ने ED को जवाब दिया है.  जया सहा ने कहा- मैंने किसी को प्रतिबंधित दवा, तेल या पदार्थ नहीं दिया. जया सहा ने सुशांत को सुझाया जरूर था कि CBD ऑयल चाय या कॉफी के साथ लेने पर राहत मिलेगी. वहीं ED ने गौरव आर्या को समन भेजकर 31 अगस्त को मुंबई में पेश होने को कहा है. 


ये भी पढ़िए--सुशांत हत्याकांड: जांच को गुमराह करते समय हुईं ये आठ अहम गलतियां