सलमान ने की `आर्या` की तारीफ तो सुष्मिता ने कहा `हाय मेरा बच्चा`
वेब सीरीज आर्या से एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अभिनय की दुनिया में वापसी कर तहलका मचा दिया है. स्टार्स, समीक्षक से लेकर दर्शक उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी खुद को आर्या देखने से नहीं रोक पाएं.
मुंबई: लंबे समय बाद एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने OTT प्लेटफॉर्म से अभिनय की दुनिया में वापसी की है. सुष्मिता ने सीरीज आर्या से कमबैक किया जिसे हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.
सुष्मिता की यह सीरीज लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सभी जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं दर्शक के अलावा समीक्षको ने भी आर्या की सराहना की है और इसे रिव्यू भी अच्छे मिले है. जिसके बाद सुष्मिता के साथ बीबी नंबर 1 में काम कर चुके सलमान खान ने भी उनकी सीरीज की वीडियो व ट्वीट कर तारीफ की.
सलमान ने लिखा स्वागत तो करो आर्या का... क्या वापसी है और क्या शो है.....बधाई हो और बहुत सारा प्यार...इसके साथ ही वीडियो में सलमान आर्या की डायलॉग की काफी तारीफ करते नजर आएं. सलमान कहते नजर आएं कि अगर मैंने एक बार एपिसोड देखना शुरू कर दिया तो मैं सारे देखकर ही उठूंगा.
सुशांत के नाम पर उनके परिवार ने की फाउंडेशन की स्थापना, यंग टैलेंट की करेंगे मदद.
जिसपर सुष्मिता ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैं अपना एक और पसंदीदा डायलॉग जोड़ना चाहूंगी...हाय मेरा बच्चा...थैंक्यू सलमान आपके प्यार और सराहना के लिए.
सलमान ही नहीं बॉलीवुड सितारे लगातार सुष्मिता की सीरीज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. आर्या से सुष्मिता ने धमाकेदार वापसी की है.