मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत  ( Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (sanjay raut) की जुबानी जंग ट्विटर पर लंबे समय से चल रही है. दोनों में से कोई एक-दूसरे पर बोलने का एक मौका नहीं छोड़ रहा है लेकिन इसी बीच राउत ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल एक चैनल में दिए गए इंटरव्यू के दौरान संजय राउत ने कंगना के लिए हरामखोर शब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर लोगों ने कंगना को सपोर्ट किया और राउत को इस तरह के शब्द इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई. इतना ही नहीं कंगना ने इसके बाद एक वीडियो भी जारी की जिसमें उसने खुलकर संजय राउत पर हमला करते हुए कहा था कि मैं हरामखोर लड़की हूं और आप जैसे मानसिकता के लोगों की वजह से ही देश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इसके अलावा कंगना ने यह भी कहा कि मैं आपकी निंदा कर सकती हूं क्योंकि आप पूरा महाराष्ट्र नहीं हो.


जब एक-दूसरे को देखते ही रोने लगे रिया और शौविक, सुशांत की बहन पर लगाया आरोप, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.


दरअसल कंगना  ( Kangana Ranaut) के एक बयान को राउत (sanjay raut)  ने गलत तरीके से पेश किया था. जिस पर कंगना ने सफाई दी थी. पर इस बार राउत ने हरामखोर पर स्पष्टीकरण दिया है. अपने एक इंटरव्यू में राउत ने कहा कि हमारे यहां हरामखोर कोई गाली नहीं होता बल्कि हम नॉटी या बेईमान के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. और कंगना दोनों है क्योंकि वह अकसर इस तरह की हरकतें करती रहती हैं.


इसके अलावा राउत (sanjay raut)  ने फिर से कंगना पर हमला बोला है और फिर से 9 सितंबर को उनके आने की बात पर कहा कि यह हमारी पार्टी तय करेगी, सरकार तय करेगी. आप कहीं भी जा सकती हैं लेकिन उस जगह का अपमान नहीं कर सकती हैं.