Sushant की हत्या जहर देकर नहीं हुई, तो फिर सुशांत को कैसे मारा गया? जानिए
सुशांत मौत से जुड़ी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक विसरा रिपोर्ट में जहर नहीं पाया गया है. जरूरत पड़ने पर परिवारवालों से भी की जा सकती है पूछताछ..
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का राज़ अबतक सामने नहीं आ पाया है. इस केस को लेकर अब असल मुद्दा भटकता जा रहा है. लेकिन इस बीच AIIMS ने सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट CBI को सौंप दी है. हालांकि रिपोर्ट में क्या है इस बात को गोपनीय रखा गया है.
विसरा रिपोर्ट में जहर का जिक्र नहीं!
1). एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को नहीं दिया गया जहर
2). विसरा में किसी तरह का जहर का जिक्र नहीं- सूत्र
3). आखिरी चरण में है सुशांत की मौत से जुड़ी CBI जांच
4). AIIMS के फॉरेंसिक लैब और CFSL के नतीजे एक जैसे!
5). जरूरत पड़ने सुशांत के परिवारवालों से भी होगी पूछताछ
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सुशांत के विसरा में किसी तरह का ज़हर नहीं पाया गया है. सीबीआई की जांच अपने आखरी दौर में है, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि AIIMS के फॉरेंसिक साइंस विभाग और CFSL की फाइंडिंग लगभग एक जैसी है.
सुशांत के परिवारवाों से भी पूछताछ करेगी CBI
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई सुशांत के परिवार वालो से भी पूछताछ करेगी. मतलब साफ है, अभी तक ये संशय बना हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई. आत्महत्या और हत्या के बीच की गुत्थी उलझी हुई है.
सुशांत के साथ रहने वाले लोगों ने जांच में कई अहम जानकारी दी है. FIR में दर्ज किसी के नाम को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. जिससे अभी भी ये उम्मीद जाहिर की जा रही है कि सुशांत की हत्या से जुड़ा सच सामने आकर रहेगा.
लेकिन एक अहम पहलू सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले अस्पताल के डॉक्टरों से जुड़ा है. उस कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है. ऐसे में कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूछताछ में ये बात साफ की थी कि सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम रात में करने के लिए मुंबई पुलिस ने दबाव बनाया था. ऐसे में मुंबई पुलिस को लेकर शुरुआत से ही इस मामले में सवाल खड़े होते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Sushant की 'हत्या' का सच सामने आने वाला है, आज खुलेगा राज़!
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234