आखिर कैसे सुशांत की 4.5 करोड़ की एफडी 1 करोड़ में हुई कन्वर्ट?
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के केस में हर रोज एक नया मोड़ आते दिख रहा है. पहले डिप्रेशन फिर पैसा फिर ड्रग्स और अब FD पर सवाल खड़ा हो चुका है. सुशांत ने आत्हत्या की या इसके पीछे कोई और राज है इसका तो अबतक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन दिन-प्रतिदिन केस से जुड़ा कुछ नया जरूर सामने आ रहा है.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन को करीब 90 दिन हो चुके हैं. लेकिन अब तक यह सामने नहीं आ पाया है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या की या इसके पीछे कुछ और ही वजह थी.
इसी बीच हर दिन सुशांत के केस में नया मोड़ आता जा रहा है. एक न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार सुशांत के बैंक अकाउंट से 2 नए फिक्स्ड डिपॉजिट कराई गई थी. बता दें कि 26 नवंबर को सुशांत ने एक 2 करोड़ और दूसरी 2.5 करोड़ की यानी कुल मिलाकर 4.5 करोड़ की एफडी कराई. लेकिन महज 48 घंटो के अंदर दोनों एफडी को 1 करोड़ में कन्वर्ट करा दिया गया था. अब सुशांत ने ऐसा क्यों किया या किसी ओर के कहने पर ऐसा किया गया इस बात की किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि सुशांत केस की जांच CBI, ED और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कर रही है. सुशांत केस की मुख्य आरोपी के तौर पर रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को देखा जा रहा है. सुशांत के परिवारवालों रिया पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा चुके हैं. इसी के साथ रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने का भी गंभीर आरोप लगाया है. पर फिलहाल इन चीजों पर किसी प्रकार की कोई सच्चाई सामने नहीं आई है. पर ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की जा चुकी है. रिया के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और बॉलीवुड के कई स्टार्स का भी नाम सामने आ रहा है.
उधर कई बॉलीवुड सितारें रिया के समर्थन में एकजुट होकर रिया के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. तो कुछ बॉलीवुड सितारें लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (shweta singh kriti) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए लोगों को एकजुट कर रही हैं.
श्वेता ने सुशांत की याद में ‘जोश-ए-जहां’ गाना रिलीज किया. इसके साथ ही पोस्ट कर लिखा कि आज 90 दिन हो गए हैं भाई हमारे बीच शारीरिक रूप से प्रस्तुत नहीं है. यह गाना हम सभी को उसके साथ होने का अहसास कराएगा. #Justice4SSRIsGlobalDemand