Irrfan Khan आखिरी बार नजर आएंगे बड़े पर्दे पर, फिल्म रिलीज के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
भले ही आज दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस और सिनेमाप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. नए साल के आगाज के साथ ही एक्टर की आखिरी फिल्म `द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस` सिनेमाघरों (Theatre) में रिलीज की जा रही है.
मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले दिवगंत अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. सिनेमाप्रेमियों के लिए यह चौंकाने वाली खबर थी, एक्टर के निधन के बाद हर जगह शोक का माहौल देखने को मिला. हालांकि इरफान खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है.
बता दें कि फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि इरफान खान की आखिरी फिल्म साल 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है. नए साल के मौके पर इस फिल्म के रिलीज के साथ यह सभी सिनेमाप्रेमियों के लिए एक गिफ्ट है. फिल्म का नाम 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' है. तीन साल पहले इस फिल्म का पहला प्रीमियर स्विटजरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से सिनेमाघरों पर ताला लगा था लेकिन सिनेमाघरों के खुलते ही फिल्म के डायरेक्टर ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-Happy B'day Rajesh Khanna: फिल्मों के पहले सुपरस्टार की ''रोमांस'' से भरी जिंदगी.
ये भी पढ़ें-2020 में इन फेमस स्टार ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर छाई रहीं तस्वीरें.
क्या है फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' की कहानी
फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' में इरफान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह मूल रूप से एक आदिवासी महिला नूरन पर आधारित है जो जहरीले बिच्छू का जहर उतारने का काम करती हैं. नूरन की आवाज सुनकर इरफान खान को उनसे प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. यह फिल्म को रिलीज कर फिल्म निर्माता नए साल पर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं फिल्म को अनूप सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो गोलशिफतेह फराहनी, वहीदा रहमान, शशांक अरोरा, तिलोत्तमा शोम मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
कुछ दिनों पहले ही फिल्म के मोशन पोस्टर को भी रिलीज किया जा चुका है. अभिनेता के बेटे बाबिल खान ने भी पिता की फिल्म के मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234