मुंबई: कुछ दिनों पहले ही विद्युत जामवाल चर्चाओं में थे क्योंकि उन्हें उनकी फिल्म रिलीज से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं बुलाया गया था जिसपर उन्होंने सवाल भी उठाया था. लेकिन अब विद्युत की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा पर बात कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्युत ने वीडियो जारी कर कहा कि यह मैसेज मेरे सभी साथियों के लिए है. मैं आप सब को यह बताना चाहता हूं कि मैं आपलोगों से बहुत प्यार करता हूं और जो भी आपने दिया उसके लिए धन्यवाद. मुझे आप लोगों पर गर्व है.



विद्युत ने सुशांत की फिल्म के बारें में बात करते हुए कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है जो डिजनी स्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो रहा है. मैं आपसे चाहता हू कि आप और आप लोगों से अपील है कि इस फिल्म को लेकर रिकॉर्ड सेट कर दें. फिल्म को अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म बनाया जाए. आई लव यू.


Birthday Special: ICC की तीनों ट्रॉफी अपने नाम करने वाले एकमात्र कप्तान हैं धोनी.


बता दें कि सुशांत की फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डि़जनी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज की जा रही है. जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है.