मुंबई: आज भी NCB दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है. NCB कमिश्नर रिया सवाल कर रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक रिया और बाकी आरोपियों का आमना-सामना करा जा सकता है. बड़ी ख़बर ये आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


मुंबई पुलिस की चौखट पर रिया चक्रवर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने मुंबई पुलिस के सामने धोखाधड़ी की शिकायत की. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी रिया ने शिकायत की है. गलत तरीके से दवाइयों की सलाह देने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.


जिसने बुना था सुशांत की मौत का जाल


सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत अब मिस्ट्री बन गई है. जिसमें सिर्फ सस्पेंस ही सस्पेंस है. सच कहां है ये किसी को नहीं पता है, सिवाय उन चंद लोगों के जिन्होंने सुशांत की मौत का जाल बुना था. सुशांत सिंह केस में सीबीआई और ईडी के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी जारी है. सबसे बड़े आरोपी रिया से पूछताछ का आज दूसरा दिन है.


जब रोने लगे रिया और उसका भाई शौविक


रविवार को एनसीबी ने करीब पांच घंटे तक रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान जब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का सामना उसके भाई शौविक से हुआ तो दोनों रोने लगे.


सूत्रों के मुताबिक रविवार को रिया ने जो जवाब दिया उस आधार पर आज supplimentary question बनाये गए है. आज सवालों की शुरुआत कल पूछे गए कुछ सवालों से की गई. एनसीबी ये जानना चाहती है कि कल के उनके जवाब और आज के जवाब में कितनी समानता है. साथ ही रिया को कल कुछ डॉक्यूमेंट लाने के लिये कहा था, जो वो आज लेकर पहुंची.


NCB की कस्टडी में कौन-कौन है?


सबसे आखिर में जांच शुरू करने वाली एजेंसी NCB ने लिया सबसे पहले सबसे बड़ा एक्शन लिया. NCB ने सुशांत केस (Sushant Case) में रफ्तार और तैयारी दोनों दिखा दी. ताबड़तोड़ पूछताछ की, ताबड़तोड़ छापे मारे और ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की. आपको बताते हैं कि अबतक NCB की कस्टडी में कौन-कौन है.


शौविक चक्रवर्ती, रिया का भाई
सैमुअल मिरांडा, सुशांत का हाउस मैनेजर
जैद विलात्रा, ड्रग्स पैडलर (जिसका चैट में जिक्र है)
बासित परिहार, ड्रग्स पैडलर (इसका भी चैट में जिक्र है)
दीपेश सावंत, सुशांत का पूर्व हाउस स्टाफ


सूत्रों के मुताबिक दीपेश सावंत NCB का सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है. साथ ही दीपेश सावंत ने NCB के सामने कई अहम बातें कबूली है. ये बात कहीं ना कहीं NCB के लिए बड़ी सफलता साबित हो सकता है. अब तक NCB ने कई ड्रग पैडलर से भी पूछताछ की है, उससे कई खुलासे हो चुके हैं. 


इस बेहद हाइप्रोफाइल केस में जांच करना आसान नहीं था, लेकिन देश की तीन जांच एजेंसियों ने पूरी तैयारी और समझदारी के साथ काम भी किया और एक दूसरे की मदद भी की


  • ED- आर्थिक एंगल से जांच

  • CBI- क्राइम एंगल से जांच

  • NCB- ड्रग्स एंगल से जांच


रिया का 'ड्रग्स वाला प्यार'!


ड्रग्स मंगवाना, ड्रग्स का इस्तेमाल, ड्रग्स पैडलर की जानकारी, ड्रग्स गैंग से कनेक्शन के चलते रिया की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. सोमवार को रिया से पूछताछ का दूसरा दिन है इस बात की संभावना है कि पूछताछ के बाद रिया की गिरफ्तारी हो जाए, क्योंकि शौविक और सैमुअल गिरफ्तार हो चुके हैं आज शौविक और सैमुअल को मेडिकल चेक अप के लिए ले जाया गया दोनों ही  NCB की कस्टडी में हैं और रिया के शौविक और सैमुअल के साथ ड्रग्स चैट है ऐसे में रिया की गिरफ्तारी होना तय है.


इसे भी पढ़ें: संजय राउत जी मैंने आपकी निंदा की, आप पूरा महाराष्ट्र नहीं हैं- कंगना रनौत


इसे भी पढ़ें: भाई शौविक के बाद अब रिया की गिरफ्तारी की बारी! NCB के रिया से 20 सवाल