नई दिल्ली:Jhanak: स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक नया शो, झनक लेकर आया है.  हिबा नवाब शो में झनक की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, उनके साथ कृशाल आहूजा उर्फ ​​अनिरुद्ध मुख्य किरदार निभाएंगे और चांदनी शर्मा शो में अर्शी का किरदार निभाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झनक एक युवा लड़की की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो मुश्किलों और कठिनाइयों में बड़ी होती है और एक डांसर बनने की इच्छा रखती है.  झनक के परिवार पर एक बड़ी परेशानी आती है, जिससे उसकी दुनिया तहस-नहस हो जाती है. लेकिन अनिरुद्ध झनक को दूसरों के बुरे इरादों से बचाने के लिए आगे आता है और उससे शादी कर लेता है, लेकिन दोनों फिर से अजनबी बनकर सामने आते हैं.  


झनक अपने सपनों को हासिल करने के लिए सभी मुश्किलों को पार करती है और वह सम्मान और नाम हासिल करती है जिसकी वह हकदार है. यह शो आज रात टेलीविजन स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें दर्शक रिश्तों की जटिलताओं को देखेंगे और देखेंगे कि कैसे झनक और अनिरुद्ध अपने रिश्ते को संभालते हैं.


स्टार प्लस के शो झनक में अनिरुद्ध की भूमिका निभाने वाले कृषाल आहूजा कहते हैं, "आखिरकार, वह दिन आ गया है जब हमारा शो झनक टेलीविजन स्क्रीन पर आएगा. मैं इस समय उत्साहित होने के साथ घबराया हुआ दोनों हूं. हम सभी ने काम किया है  इसके लिए बहुत मेहनत की है, और हमें उम्मीद है कि दर्शक हमें हमारी कड़ी मेहनत के लिए प्यार और सराहना देंगे.


दर्शक झनक की यात्रा देखेंगे, जिसमें अनिरुद्ध, अर्शी और भावनाओं और रिश्तों की जटिलताएं शामिल हैं. ऐसा होना बेहद अच्छा लगता है  स्टार प्लस का हिस्सा, जैसा कि यह पहली बार है, मैं जाने माने चैनल के साथ एक शो करने जा रहा हूं, और झनक का परिवार धीरे-धीरे मेरे अपने परिवार जैसा बनता जा रहा है. मैं स्टार प्लस और झनक के साथ काम करके ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं. कृपया आशीर्वाद देते रहें और  आपका प्यार और आशीर्वाद हम पर बरसाते रहें.” 


ये भी पढ़ें- भारत की हार पर अनुष्का शर्मा हुईं इमोशनल, पति विराट कोहली को गले लगाकर दुख बांटती आईं नजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.