नई दिल्ली: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से देशभर की अदालतों में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आजादी के 75वें वर्ष पर रिकॉर्ड मुकदमे निस्तारित होने की उम्मीद जतायी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं किया जायेगा तारीख में कोई बदलाव
रक्षाबंधन के दूसरे दिन आयोजन के चलते इसकी तारीख में बदलाव को लेकर उत्तर भारत के कुछ राज्य बार संघों ने स्थानीय स्तर पर आपत्तियां जतायी थी. लेकिन नालसा को फिलहाल किसी बार की तरफ से तारीख को लेकर कोई आपत्ति या पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.


नालसा के अधिकारियों ने प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख को लेकर स्पष्ट किया है कि ये लोक अदालत अपनी निर्धारित तारीख 13 अगस्त को ही देशभर में आयोजित की जाएगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.


नालसा कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मौजूदा अध्यक्ष जस्टिस उदय उमेश ललित आगामी 27 अगस्त को देश के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे. ऐसे में जस्टिस ललित के कार्यकाल की ये अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है. जिसे लेकर नालसा से लेकर देशभर के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भी इस लोक अदालत को सफल बनाने में जुटे हैं.


13 की जगह 21 अगस्त को होगा आयोजन
देशभर की अदालतों में 13 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत से केवल देश की राजधानी को अलग रखा गया है. दिल्ली में 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाती हैं.


समारोह पूर्व रिहर्सल के चलते सेन्ट्रल दिल्ली सहित कई मुख्य मार्ग पर यातायात पूर्णतया प्रभावित रहता है. 13 अगस्त को प्रस्तावित फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते यातायात में बदलाव किया जायेगा. ऐसे में पक्षकारों को लोक अदालत स्थलों तक पहुंचने में काफी मुश्किल होगी. इसी के चलते केवल दिल्ली में 13 की जगह 21 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.


राजस्थान बार ने भी लिखा पत्र
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने राज्य प्राधिकरण को लिखे पत्र में 13 अगस्त को होने वाली लोक अदालत की तिथि में बदलाव की मांग की है. बार अध्यक्ष और महासचिव की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया कि राजस्थान हाईकोर्ट के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 11 से 15 अगस्त तक अवकाश घोषित है, वहीं 12 अगस्त को केवल कार्यालय खुले रहेंगे. लोक अदालत के पूर्व और पश्चात की तारीखों पर लगातार अवकाश होने के चलते बार ने इसमें शामिल होने में असमर्थता जतायी है.


नालसा मीट में भी की गयी मांग
नालसा की ओर से दिल्ली में आयोजित हुई प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीट में भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख में बदलाव की बात कही गयी थी. मध्यप्रदेश से आए एक जिला प्राधिकरण के अध्यक्ष ने रक्षाबंधन का दूसरा दिन होने को लेकर तारीख में बदलाव का निवेदन किया था, समारोह में इस मांग को स्वीकार करने से इंकार कर दिया गया था.


इसे भी पढ़ें- देश की वंचित आबादी तक कानूनी सहायता पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी: जस्टिस यू यू ललित



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.