कोलकाता: जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कम से कम 15 आतंकवादी इस साल की शुरुआत से पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और उनमें से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता में 5 आतंकवादी हुए गिरफ्तार


एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 15 में से शेष पांच आतंकवादी पश्चिम बंगाल में ही रुक गए, जिनमें से बांग्लादेशी मूल के तीन आतंकवादियों को रविवार को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.


एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि तीनों आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जेएमबी के 10 संदिग्ध आतंकवादी ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं. बंगाल में मौजूद जेएमबी के शेख सकील और सलीम मुंशी की एसटीएफ को तलाश है.


गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकवादियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में की गयी है, ये सभी जीवन यापन के लिए फल और मच्छरदानी बेचा करते थे.


UP में गिरफ्तार हुई कई आतंकवादी


उत्तर प्रदेश में रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद ATS ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया. ATS ने आतंकवादियों की साजिश नाकाम करने में सफलता हासिल की है. 


प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार हुए आतंकवादियों के पास से कई धार्मिक स्थलों के नक़्शे बरामद हुए हैं. इसके बाद प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आईबी ने कई धार्मिक शहरों को लेकर अलर्ट जारी किया है. 


यह भी पढ़िए: यूपी में कितना गूंजेगा चुनावी नारा? कौन भरेगा हुंकार, किसे करेगी जनता इनकार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.