रत्नागिरिः महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri) में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री ( Chemical Factory) में धमाके के बाद आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. यह घटना खेड़ तालुका इलाके में मौजूद फैक्ट्री में हुआ है. हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 50 लोग फंसे हुए थे. इन सभी को बचा लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार बॉयलर में धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान आसपास काम कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. गंभीर रूप से झुलसे कर्मियों का इलाज रत्नागिरी के जिला अस्पताल में जारी है. 



फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बॉयलर का धमाका इतना जोरदार था कि करीब 5 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी. हादसे के बाद पूरे वातावरण में धुएं का गुबार छा गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं.


ठाणे की एक फैक्ट्री में लगी थी आग
महाराष्ट्र में 10 मार्च को भी ऐसी घटना हुई थी. उस दिन ठाणे के अंबरनाथ के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके की केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग सबसे पहले एक बॉयलर में लगी और उसने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. 


शुक्रवार रात गुजरात में लगी थी आग
इसके पहले गुजरात में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. शुक्रवार रात अहमदाबाद के वटवा में जीआईडीसी फेज 4 में आग लग गई थी. यहां मारुंधर प्लास्टिक पैकेजिंग में भी बॉयलर फट गया था, जिसके कारण रसायनिक प्रक्रिया के चलते आग चारों तरफ फैल गई.


 


हालांकि समय रहते लोगों को स्थान से हटा दिया गया और आग नहीं फैली. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. 


शनिवार को हुए कई आग के हादसे
शनिवार को दिनभर में आग के कई हादसे सामने आए थे. सबसे पहले शनिवार सुबह गाजियाबाद में दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया और लोग सुरक्षित रहे. वहीं दिल्ली के गफ्फार मार्केट में जूतों की दुकान में आग लग गई.



दोपहर बाद राजधानी में एक फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई. इसके बाद महाराष्ट्र की कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.