सौ रुपये को लेकर हुआ विवाद, दंपति ने कर दी 40 साल के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या
दिल्ली में ऐसा मामला सामने आया है जहां 100 रुपये के विवाद में दपंत्ति ने 40 साल के शख्स की हत्या कर दी.
नई दिल्ली: दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में एक दंपति ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. पुलिस ने इस सिलसिले में रेशमा को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पति जितेंद्र फरार है.
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के तौर पर हुई है जो मंगोलपुरी में रहता था. पुलिस को रविवार अपराह्न पौने तीन बजे घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने अजीत से रविवार को सौ रुपये चुकाने के लिए कहा. इस मुद्दे पर उनके बीच जोरदार बहस हुई. अजीत ने आरोपी की पिटाई कर दी और रुपये देने से इंकार कर दिया.
पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
The story has been taken from a news agency