नई दिल्ली. महामारी कोविड-19 का देश में प्रसार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है. 24 घंटे की अवधि में पांच लोगों की कोविड से मौत हुई - कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतों की रिपोर्ट की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब वैरिएंट के मामले कितने
2 जनवरी तक 11 राज्यों से जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं. नया वेरिएंट, जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है, केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है. कर्नाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले सामने आए हैं. केरल में 148 मामले सामने आए हैं। गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36 और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं.


कितनी वैक्सीन, कितने संक्रमण और रिकवरी
बता दें कि जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,50,15,083 तक पहुंच गई है. देश में कोविड के मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,371 हो गई है. कोविड से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4.4 करोड़ से अधिक है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है. देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- क्या आज झारखंड को मिलेगी पहली महिला CM? जानें हेमंत सोरेन का पूरा प्लान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.