लखनऊ: यूपी सरकार ने सोमवार सुबह 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त सीपी (क्राइम) लखनऊ शामिल हैं, जिन्हें उसी पद पर कानपुर भेजा गया है. आकाश कुल्हारी को प्रयागराज (इलाहाबाद) से स्थानांतरित कर चौधरी के स्थान पर लखनऊ का एसीपी बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविशंकर छवि को मिली ये जिम्मेदारी
नोएडा यानी गौतम बुद्ध नदगर के कमिश्नरेट के एसीपी 2007 बैच के अधिकारी रविशंकर छवि को पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) लोक शिकायत, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है.
2008 बैच के अधिकारी अमित वर्मा को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखा गया है और एसीपी के रूप में उनका कानपुर स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है.


नोएडा में नए एसीपी
भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के डीआईजी बबलू कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नोएडा भेजा गया है, जबकि पवन कुमार को जेसीपी प्रयागराज भेजा गया है. वह एसपी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे.


सुनीति को मिली ये जिम्मेदारी
सुनीति को एसपी एडमिन, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से जेसीपी के पद पर नोएडा स्थानांतरित किया गया है. 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी शारदा नरेंद्र पांडेय को संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) प्रयागराज के रूप में भेजा गया है.

यह भी पढ़िएः महाराष्ट्र में औरंगजेब पर राजनीति गर्म, फडणवीस बोले- राष्ट्रवादी मुसलमान नहीं मानते उसे अपना नेता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.