नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचा रखी है. यूपी में लगातार हो रही बारिश से जान माल का काफी नुकसान भी देखने को मिला है. कई जगहों पर लोगों के मौत की खबरें भी सामने आई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में नौ लोगों की मौत


लखनऊ के दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण एक आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत की सूचना सामने आई है. लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव के पास झोपड़ियों में रह रहे थे.


उन्होंने बताया कि रात भर भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी ढह गई, हम घटनास्थल पर देर रात तीन बजे पहुंचे. नौ लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं.  एक व्यक्ति को बचा लिया गया. मलबे से जीवित निकाले गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान


लखनऊ में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना का प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने का भी ऐलान किया. 


Koo App
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव में दीवार गिरने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने इस दैवीय आपदा के मृतकों के परिवारीजन को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है।
 
- Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 16 Sep 2022


यूपी में बारिश ने मचाया हाहाकार


लखनऊ के अलावा राजधानी सटे उन्नाव में भी बारिश की वजह से लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. उन्नाव में देर रात बारिश के कारण एक घर की छत गिरने तीन लोगों की मृत्यु हो गई और एक घायल है. घायल महिला की पहचान 20 साल, 4 साल और 6 साल के तीन बच्चों की मां के रूप में हुई है. तीनों बच्चों की हादसे में मृत्यु हो गई.



यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: सुनवाई के दौरान बोला सुप्रीम कोर्ट- हम कुरान के व्याख्याकार नहीं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.