केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में अब 24 घंटे आएगा साफ पानी
Delhi election 2025: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा की एक कॉलोनी में आज ( मंगलवार 24 दिसंबर 2024 ) से 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है. जल्द ही इसे पूरी दिल्ली में भी शुरू किया जाएगा.
नई दिल्ली: Delhi election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे करने लगी है. वहीं अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि प्लांट लगाकर अमोनिया हटाया जाएगा और ढाई हजार टुवेल भी लगाए जाएंगे.
24 घंटे आएगा साफ पानी
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा की एक कॉलोनी में आज ( मंगलवार 24 दिसंबर 2024 ) से 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जा रही है. जल्द ही इसे पूरी दिल्ली में भी शुरू किया जाएगा. बता दें कि इस वादे का ऐलान करने के कुछ समय बाद ही राजेंद्र नगर कॉलोनी में पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई.
शुरू हुई सप्लाई
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने नल से पानी पिया और कहा कि यह पानी बिल्कुल साफ है. उन्होंने कहा,' आप लोगों ने देखा कि मैंने सीधे नल से पानी पिया है. यह 24 घंटे आ रहा है और बिना पंप के तीसरी मंजिल तक डायरेक्ट चढ़ रहा है.'
केजरीवाल साल 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर अबतक कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं.
महिला सम्मान योजना
अरविंद केजरीवाल का वादा है कि दिल्ली में दोबारा AAP आने पर हर पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना
आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले दलित समाज के लिए भी बड़ी घोषणा की है. इसके तहत जो भी दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं दिल्ली सरकार उनका पूरा खर्चा उठाएगी.
संजीवनी योजना
इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. इसके लिए बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ऑटो चालकों के लिए गारंटियां
हर ऑटो चालक के लिए 10 लाख तक लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
ऑटो चालक की बेटी की शादी में 1 लाख की मदद
साल में 2 बार वर्दी के लिए 2,500 रुपए
कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे ऑटो चालक के बच्चों का खर्चा सरकार उठाएगी
फिर से चालू होगा 'पूछो एप'
यह भी पढ़िएः हमास-हिजबुल्लाह की कमर टूटी, असद की सत्ता गई... अब ईरान से सीधे जंग में कूदेगा इजरायल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.