Delhi Rajyasabha Result: तीनों राज्यसभा सीटों पर आप जीती, निर्विरोध रूप से चुने गए सांसद
Delhi Rajyasabha Election: दिल्ली के राज्यसभा चुनाव का परिणाम जारी हो गया है. आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा जाएंगी.
नई दिल्ली: Delhi Rajyasabha Election: केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है. जैसा कि पहले से तय था, आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. आप के संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध रूप से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं.
पहली बार राज्यसभा जाएंगी मालीवाल
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. तीनों पर आप ने जीत दर्ज कर ली है. तीन में से एक सदस्य पहली बार राज्यसभा जा रही हैं. संजय सिंह और एनडी गुप्ता रि-नॉमिनेट हुए हैं, जबकि स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा जा रहा हैं.
जेल से नॉमिनेशन फाइल करने आए थे संजय
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कोर्ट से इजाजत लेकर नॉमिनेशन फ़ाइल करने आए थे. दरअसल, संजय सिंह आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के चलते जेल में थे. इस कारण उन्हें बाहर आने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ी थी.
आप के पास हैं 62 विधायक
गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से आप के पास 62 सीटें हैं. जबकि भाजपा के पास 8 ही सीटें हैं. फिलहाल दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है. राज्यसभा चुनावों में विधायकों द्वारा वोटिंग की जाती है. ऐसे में आप के पास पर्याप्त विधायक थे, लिहाजा तीनों सीटों पर आप ने जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- बढ़ रहा 'आध्यात्मिक पर्यटन'! गोवा, नैनीताल को छोड़ पीछे इस शहर में होटल रूम के दाम 70 हजार के पार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.