नई दिल्ली: Abhishek Singhvi Net Worth: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिलने से हंगामा हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने इसे असाधारण मामला बताया. उन्होंने कहा कि इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की जांच कराने की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंघवी बोले- राज्यसभा के सभापति जांच करवा लें 
अभिषेक मनु सिंघवी ने खुद भी सभापति से इस मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे इसकी जानकारी नहीं है. जब मैं राज्यसभा गया था, तब मेरे पास 500 रुपये का एक नोट था. सिंघवी ने उस दिन का रूटीन बताते हुए कहा- मैं 12.57 बजे सदन में पहुंचा. फिर 1 बजे वहां से निकला. सीके बाद मैं 1.30 बजे कैंटीन में बैठा, फिर मैं संसद भवन से निकल गया था. 


इतने अमीर हैं अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस की ओर से तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव लड़ने पर सिंघवी ने हलफनामे में अपनी संपत्ति बताई थी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के आधार पर अभिषेक मनु सिंघवी की कुल संपत्ति 3,59,56,87,560 (तीन अरब उनसठ करोड़ छप्पन लाख सतासी हजार पांच सौ साठ रुपये) थी. वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक उन्होंने पत्नी अनीता सिंघवी की कुल संपत्ति 11,42,21,710 रुपये घोषित की.


40 साल से वकालत के पेशे में
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी बीते 40 साल से वकालत के पेशे में हैं. वे सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, कई नामी लोगों के केस लड़ चुके हैं. आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भी सिंघवी की पैरवी से ही शराब घोटाले मामले में जमानत मिली थी. वे राजीव गांधी समेत कई नामी हस्तियों के केस लड़ चुके हैं.


कितनी फीस लेते हैं अभिषेक मनु सिंघवी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक मनु सिंघवी भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सिंघवी कोर्ट में एक बार पेश होने के लिए 6 से 11 लाख रुपये की फीस लेते हैं.


ये भी पढ़ें- Abhishek Manu Singhvi: कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी? राज्यसभा में जिनकी सीट पर मिली नोटों की गड्डी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.