लाखों करोड़ों में है वक्फ बोर्ड की संपत्ति, जानें अडानी-अंबानी से कितने आगे है या पीछे
केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति बनाने की शक्तियों पर रोक लगानी चाहती है. इन संशोधनों का मकसद किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति के रूप में नामित करने के लिए वक्फ बोर्ड के अधिकार को बैन करना है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने जा रही है. इसके लिए कैबिने की मीटिंग में वक्फ अधिनियम में 40 संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भारत में वक्फ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है. वहीं दुनियाभर में किसी भी राष्ट्र के पास इतनी शक्तियां नहीं है, जितनी भारत के पास है. केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति बनाने की शक्तियों पर रोक लगानी चाहती है. इन संशोधनों का मकसद किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति के रूप में नामित करने के लिए वक्फ बोर्ड के अधिकार को बैन करना है. वक्फ में संशोधन के बाद वक्फ बोर्ड को अपनी संपत्ति जिला मजिस्ट्रेट के ऑफिस में रजिस्टर करनी होगी.
कब पारित हुआ था वक्फ अधिनियम?
एकबार कोई संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास चली जाती है तो उसे वापस पलटा नहीं जा सकता है. पहला वक्फ अधिनियम साल 1954 में पारित किया गया था. वहीं साल 1995 में इसमें पहला संशोधन किया गया था और साल 2013 में इसमें दूसरी बार संशोधन किया गया था. केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अदालत भी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमान ही कर सकते हैं.
भारत में वक्फ की संपत्ति
वक्फ की देशभर में कुल 52 हजार संपत्तियां थीं. वहीं साल 2009 तक इसके पास 4 लाख एकड़ तक की 3 लाख रजिस्टर की हुई वक्फ संपत्तियां थीं. अभी की बात करें तो आज के समय में रजिस्टर्ड वक्फ की 8 लाख एकड़ जमीन में फैली 872292 से ज्यादा अचल संपत्तियां हैं. महज 13 सालों के अंदर ही वक्फ की जमीन दोगुनी हुई है. वक्फ के पास 16,713 चल संपत्तियां हैं, जिसे अलग-अलग राज्यों के वक्फ बोर्डों की ओर से मैनेज किया जाता है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1.2 लाख करोड़ रुपये है.
अंबानी और अडानी की संपत्ति
'ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ ने पिछले महीने 1.21 अरब डॉलर यानी तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था. उनकी नटवर्थ फिलहाल 114 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 17.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. वह इस समय दुनिया के 12वीं सबसे अमीर शख्सियत हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल करीबन 25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वह इस दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में सिर्फ 5 अरब डॉलर का ही अंतर बचा है.
ये भी पढ़ेंः Explainer: क्या है Waqf Board, कितनी संपत्ति का मालिक और क्या हैं अधिकार? आसान भाषा में समझें पूरी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.