डेट 2 सितंबर और वक्त 11:50 AM, सूर्य मिशन की लॉन्चिंग करेगा ISRO, कामयाबी के झंडे गाड़ने को तैयार
ADITYA L1 LAUNCHIN DATE: इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. चंद्रयान-3 कामयाबी से उत्साहित पूरा देश इस डेट का इंतजार कर रहा था. इसरो द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को सूर्य मिशन लॉन्च किया जाएगा. आम नागरिक भी इस मिशन को लॉन्च होते हुए देख सकते हैं....जानें कैसे
नई दिल्ली. चंद्रयान-3 की सफलता से उत्साहित पूरा देश के इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के सूर्य मिशन की लॉन्चिंग डेट का इंतजार कर रहा था. सोमवार को इसरो ने घोषणा कर दी है कि आदित्य L1 नाम का यह मिशन 2 सितंबर को सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की घोषणा इसरो ने चंद्रयान-3 की कामयाबी के महज पांच दिन बाद की है. हालांकि सूर्य मिशन को लेकर प्रस्ताव और तैयारी बहुत लंबे समय से चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से लगातार यह जानकारी आ रही थी कि इसरो सूर्य मिशन लॉन्च कर सकता है.
पहले यह जानकारी आई थी कि लैंडर विक्रम जिस दिन चंद्रमा के दक्षिण हिस्से की सतह पर लैंड करेगा उसके आस-पास ही सूर्य मिशन भी लॉन्च किया जाएगा. फिर जब चंद्रयान-3 मिशन की कामयाबी के दिन यानी 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद घोषणा की थी कि जल्द ही सूर्य मिशन भी लॉन्च किया जाएगा.
X पर इसरो ने दी जानकारी
इसरो ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है- सूर्य के अध्य्यन के लिए भारत का पहला स्पेस बेस्ड ऑबसर्वेटरी मिशन आदित्य L1 का लॉन्च 2 सितंबर को 11:50 AM पर शेड्यूल किया गया है. यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा से की जाएगी.
आम नागरिक भी देख सकते हैं लॉन्चिंग, जानें कैसे
इसके साथ ही इसरो ने गैलरी से लॉन्चिंग देखने के लिए आम नागरिकों का भी स्वागत किया है. इसरो ने एक लिंक दिया है जिसके जरिए आम नागरिक रजिस्टर कर इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि इसरो ने पोस्ट में कहा है कि रजिस्ट्रेशन डेट का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा.
L1 प्वाइंट में पार्क किया जाएगा उपग्रह
आदित्य L1 को PSLV रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. उपग्रह को L1 प्वाइंट में पार्क किया जाएगा. बता दें कि अंतरिक्ष में L1, L2, L3, L4 और L5 पांच पार्किंग प्वाइंट कहे जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Nuh Shobha Yatra : नूंह में सुरक्षा के लिए ड्रोन तैनात, अयोध्या से आए संतों को पुलिस ने गुरुग्राम बॉर्डर पर रोका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.