आसमान में टला बड़ा हादसा, पक्षी टकराने के बाद विमान की कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग
शारजाह जा रहे एयर अरेबिया के एक विमान को सोमवार को कोयंबटूर में उतारा गया. बताया जा रहा है कि दो बाज उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के बाएं इंजन से टकरा गए.
नई दिल्लीः शारजाह जा रहे एयर अरेबिया के एक विमान को सोमवार को कोयंबटूर में उतारा गया. बताया जा रहा है कि दो बाज उड़ान भरने से ठीक पहले विमान के बाएं इंजन से टकरा गए.
सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया
फ्लाइट रनवे से गुजर रही थी, इस दौरान दो बाज इंजन से टकरा गए. इनमें से एक की इंजन ब्लेड से टकराने से मौत हो गई.
सभी 164 यात्रियों को विमान से उतारा गया.
कोयंबटूर से उड़ान भरने वाले विमान पर पक्षी टकराते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि पिछले सात वर्षों में विमान को हुए नुकसान की जांच के लिए सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया.
'पक्षियों से बचने के लिए किए गए हैं कई उपाय'
मीडिया को संबोधित करते हुए, कोयंबटूर हवाईअड्डे के निदेशक एस. सेंथिल वलावन ने कहा कि पक्षियों के विमान से टकराने के मामले पर काबू पाने के लिए बर्ड केयर गन्स, बर्ड चेजर और पौधों की वृद्धि को नियंत्रित करने समेत कई उपाय किए जाते हैं.
घास की ऊंचाई को न्यूनतम स्तर पर बनाए रखा जाता है क्योंकि पक्षी आम तौर पर इसे प्रजनन स्थल के रूप में उपयोग करते हैं.
कचरा डंप करने पर भी लगी है रोक
कोयंबटूर हवाईअड्डे के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि हवाईअड्डे के पास कचरा डंप करने पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि पक्षी आमतौर पर डंपिंग स्थलों पर अपना बसेरा डालते हैं.
कोयंबटूर हवाई अड्डे के अधिकारी अधिक पक्षी नियंत्रण उपायों को लागू करने की योजना बना रहे हैं और खतरे का अध्ययन करने के लिए अनुसंधान संस्थानों को तैनात किया गया है.
(इनपुटः आईएएनएस)
यह भी पढ़िएः रूस-यूक्रेन युद्ध पर विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी की वो बात दिलाई याद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.