फिर थमेंगे रेल के पहिए, बढ़ते संक्रमण के कारण रद्द होंगी सभी ट्रेनें
12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से इस बाबत गुरुवार को जानकारी दी गई है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते हुए व्यापक लॉकडाउन की स्थिति में भारतीय रेल के पहिए भी थमे रहे थे. संभवतः यह रेल इतिहास में पहली बार था कि इतने लंबे समय तक रेल सवा प्रतिबंधित रही. अब जानकारी आ रही है कि एक बार वही यथास्थिति बरकरार की जाएगी. रेलसेवा एक बार फिर से लंबे अंतराल के बंद होने जा रही है.
जारी किया गया आदेश
जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है. देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है. भारतीय रेलवे की ओर से इस बाबत गुरुवार को जानकारी दी गई है. एक आदेश जारी कर कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं.
किया जाएगा फुल रिफंड
टिकट की कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले जारी किए गए हैं उसी के अनुसार सामान्य समय सारणी के हिसाब से 30 जून 2020 तक बुक किये गए सभी टिकट्स के रीफंड किए जाएंगे.
वहीं 01-07-2020 से 12-08-2020 तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और इन सभी का फुल रीफंड किया जाएगा.
बच्चे कर रहे हैं ऑनलाइन क्लास, तो रहिए सतर्क
Good News: जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन! ट्रायल के लास्ट स्टेज में ऑक्सफोर्ड