No Toll Tax in Uttar Pradesh: यूपी से कार चालकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप अपनी कार से सफर करते हैं तो ये सुखद खबर आपके लिए है. दरअसल, राज्य सरकार ने टोल टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब उत्तर प्रदेश में कार चालकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, राज्य के सभी टोल फ्री नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ टोल फ्री होने से लोगों को अब राज्य में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले साल जनवरी में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले महाकुंभ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है.


सात टोल होंगे फ्री
योगी सरकार ने कुंभ मेले में आने-जाने के लिए कई टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने का ऐलान किया है. योगी सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यह बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहनों के लिए टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. योगी सरकार ने सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री करने का ऐलान किया है.


कौनसे टोल होंगे फ्री?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल और कानपुर रोड पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं से 45 दिनों तक टोल टैक्स न लेने का ऐलान किया गया है. प्रयागराज में महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा.


40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए संगम और शहर में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. ज्यादातर श्रद्धालुओं के अपने वाहनों से आने की उम्मीद है. मेला प्रशासन के मुताबिक 55 फीसदी श्रद्धालु कार, जीप, बस, ट्रक और ट्रैक्टर से आएंगे, जबकि 45 फीसदी रेलवे, रोडवेज और फ्लाइट से पहुंचेंगे. रेलवे महाकुंभ के दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें और करीब 7000 बसें चलाने की योजना बना रहा है.


ये भी पढ़ें- Chief Justice Sanjiv Khanna: नए नहीं हैं संजीव खन्ना, CJI बनने से पहले आर्टिकल 370 समेत इन मामलों में दे चुके हैं अहम फैसले


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.