अमरनाथ यात्रा: श्रद्धालुओं का 22वां जत्था रवाना, अब तक 3.25 लाख कर चुके दर्शन
कुल 3,898 तीर्थयात्री केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी सुरक्षा के बीच 149 वाहनों के काफिले में सुबह भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. इस जत्थे में 2,898 पुरुष, 898 महिलाएं, 90 साधु और 12 बच्चे शामिल हैं.
जम्मू. कड़ी सुरक्षा के बीच, 3,898 तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए दोनों आधार शिविरों की ओर रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को अनंतनाग के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू होने के बाद से अब तक 3.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं.
जत्थे में 2,898 पुरुष, 898 महिलाएं, 90 साधु और 12 बच्चे शामिल
अधिकारियों ने बताया कि कुल 3,898 तीर्थयात्री केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की भारी सुरक्षा के बीच 149 वाहनों के काफिले में सुबह भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. इस जत्थे में 2,898 पुरुष, 898 महिलाएं, 90 साधु और 12 बच्चे शामिल हैं.
149 वाहनों में रवाना
उन्होंने कहा कि 50 वाहनों में भगवती नगर शिविर से बालटाल की ओर पहले 1,292 तीर्थयात्रियों का काफिला रवाना हुआ. इसके बाद 99 वाहनों में 2,606 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ.
29 जून को दिखाई गई थी हरी झंडी
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी और तब से अब तक 1.2 लाख से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा के लिए भगवती नगर शिविर से रवाना हो चुके हैं.
यह भी पढ़िएः Manipur Violence: साल 2011 में भी जला था मणिपुर, असम के सीएम बोले- इतने दिन तक चुप थे मनमोहन और सोनिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें