अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला, कहा- आप धोखेबाज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना पर सत्ता का भूखा होने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस और एनसीपी को भी कटघरे में खड़ा किया.
पुणे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तीखा हमला किया. शाह ने कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि वर्ष 2019 के चुनाव के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने शिवसेना पर ''सत्ता के भूखे'' होने का आरोप लगाया.
'उद्धव हिंदुत्व से समझौता कर बन गए सीएम'
ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'चूंकि आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने भाजपा को धोखा दिया और हिंदुत्व से समझौता कर मुख्यमंत्री बन गए.' पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस डीलर और शिवसेना दलालः शाह
शाह ने गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस एक 'डीलर' और शिवसेना एक 'दलाल' है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का संबंध 'तबादलों' से है. पूर्व में भाजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने अगस्त 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था.
'सीएम को लेकर पीएम की मौजूदगी में हुई थी बात'
ठाकरे का संदर्भ देते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और मेरी मौजूदगी में आपको बताया गया था कि चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया इसलिए फडणवीस ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन, आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे इसलिए आपने हमें (भाजपा) धोखा दिया और आप मुख्यमंत्री बन गए (महाराष्ट्र के).'
बता दें कि नवंबर 2019 में महाराष्ट्र में शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और एनसीबी के साथ सरकार बना ली थी. इसे महाविकास अघाड़ी सरकार कहा गया. इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम पद दिया गया.
उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ये तीनों पार्टियां एक साथ इसलिए आई, क्योंकि ये बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना चाहती हैं.
यह भी पढ़िएः
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.