पटना. नवनिर्मित विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को हराने का दम लगातार भर रहे हैं. इन दलों में तैयारी हो रही जबरदस्त रणनीति के बीच कुछ ऐसी बयानबाजी भी हो रही है जो विवादित होती जा रही है. तीखे बयानों ने कई विवादों को जन्म दे दिया है और इसमें सबसे प्रमुख डीएमके नेता उदयनिधि का सनातन धर्म पर दिया गया बयान है. यही नहीं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हों या फिर यूपी में सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य, दोनों ही नेताओं के विवादित बयान बीते में सामने आए हैं. अब ऐसे बयानों को ही हथियार बनाने की तैयारी केंद्र में सत्ताधारी एनडीए ने कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीए आगे भी बना सकता है मुद्दा
दरअसल विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने जिस तरह से रामचरित मानस और सनातन धर्म पर विवादित बयान दिए हैं, इसे एनडीए मुद्दा बना सकता है. इसके अलावा बिहार में हिंदू धर्म से जुड़े त्योहारों में छुट्टी में कटौती को भी मुद्दा बनाया जा सकता है.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के झंझारपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ऐसे मुद्दों को उठाकर इसके संकेत भी दे दिए हैं.


अमित शाह ने साधा निशाना, उठाए सवाल
देश के गृह मंत्री और बीजेपी के मुख्य रणनीतिकारों में शामिल अमित शाह ने सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, कृष्णाष्टमी जैसे पर्वों की छुट्टी रद्द करने का मुद्दा उठाया, हालांकि लोगों के इस निर्णय का विरोध करने के कारण वापस लिए जाने पर लोगों को धन्यवाद भी दिया. सनातन धर्म पर विवादित बयानों के लिए शाह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा तो तो वहीं रामचरितमानस पर बयानों को लेकर सवाल पूछे.


बीजेपी ने पहले भी किया इन मुद्दों पर जमकर विरोध
साफ है कि बीजेपी इन मुद्दों को आगे भी उठाएगी. तमिलनाडु से लेकर बिहार या यूपी तक हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक बयानों का बीजेपी जमकर विरोध करती रही है. ऐसा लग रहा है कि एनडीए इन मुद्दों को शांत नहीं होने देगा. बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा के मुताबिक पार्टी चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर ही जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इतने कार्य किए हैं कि हमें अन्य मुद्दों की जरूरत ही नहीं है. विपक्षी गठबंधन तुष्टिकरण को लेकर ऐसा बयान दे रहे हैं. रामचरित मानस और सनातन धर्म को लेकर अपमान करने वाली टिप्पणी कोई कैसे सहेगा?


यह भी पढ़िएः पीएम मोदी ने बताया- नई इमारत में जाने के बाद किस काम आएगा पुराना संसद भवन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.