पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, शुरू हो गई सियासत
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय को सहयोग देने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी पर सियासत भी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली: रेप पीड़ित युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की जेल हो गई है. कोर्ट ने अमिताभ ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया.
क्यों हुई अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी?
अमिताभ ठाकुर के खिलाफ हजरतगंज थाने में शुक्रवार दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया. अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय (Atul Rai) को सहयोग देने का आरोप है. दरअसल रेप पीड़िता ने खुदकुशी से पहले अमिताभ ठाकुर, मुख्तार अंसारी और अतुल राय के रिश्तों की बात कही थी.
पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) पर पूरा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था. पीड़ित युवती ने अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर पर भी आरोप लगाये थे. पीड़िता ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो जारी कर पूरे राज खोले थे. SIT जांच में भी पीड़िता के आरोप सही निकले थे.
गिरफ्तारी पर जारी हुआ लिखित बयान
डीजीपी मुख्यालय ने अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर लिखित बयान जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किए जाने के मामले की जांच कर रही दो सदस्यीय एसआईटी टीम ने सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ से पूछताछ के बाद उनके ऊपर लगे आरोपों को सही पाया है. आरोपों की पुष्टि होने के बाद अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है.
अखिलेश यादव ने अपनाया 'सियासी सुर'
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य! भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा हैं. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है एक सेवानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है.'
अमिताभ ठाकुर मामले में अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा की अखिलेश यादव रेप पीड़ित के साथ खड़े होने के बजाय रेपिस्ट और उनके साथियों के साथ क्यों खड़े हो जाते हैं?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.