नई दिल्लीः इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए अमूल्य और अक्षय नामक दो फास्ट पेट्रोल वेसल (FPV) लॉन्च किए गए हैं. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) ने अक्टूबर 2024 में इसी सीरीज के दो और जहाज लॉन्च किए थे. जीएसएल इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए आठ फास्ट पेट्रोल वेसल का बेड़ा तैयार कर रहा है. ये समुद्र में कोस्ट गार्ड की निगरानी क्षमताओं को और बढ़ाएगा.


स्वदेशी सामग्री से तैयार किया गया है जहाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार की उपस्थिति में अमूल्य और अक्षय जहाज को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया. संजीव कुमार ने इंडियन कोस्ट गार्ड और जीएसएल के बीच स्थायी सहयोग की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह लॉन्च भारतीय उद्योग के साथ घनिष्ठ सहयोग में हासिल की गई जीएसएल की लचीलापन और सरलता का प्रतीक है. इन जहाजों को करीब 60 फीसदी स्वदेशी सामग्री से तैयार किया गया है. 


अत्याधुनिक एफपीवी चलाएगा निगरानी अभियान


इन पेट्रोलिंग शिप की खासियतों की बात करें तो ये अत्याधुनिक एफपीवी हैं. इन्हें भारतीय तटरक्षक बल की विशिष्ट परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जीएसएल ने तैयार किया है. इन एफपीवी की लंबाई 52 मीटर है. चौड़ाई 8 मीटर है और 320 टन के विस्थापन के साथ ये जहाज अपटतीय संपत्तियों,द्वीपीय क्षेत्रों की रक्षा करने और निगरानी अभियान चलाने के लिए अनुकूलित है.


बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता का प्रतीक


वहीं इन एफपीवी को अत्याधुनिक शिप-लिफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल करके लॉन्च किया गया जो जीएसएल इतिहास में पहली बार इस तरह लॉन्चिंग हुई. यह खुद को आधुनिक बनाने के जीएसएल के प्रयास को भी बताता है. वहीं अमूल्य और अक्षय जहाज भारत की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता और देश की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए आत्मनिर्भरता को रेखांकित करती है.


यह भी पढ़िएः भारत के आगे धूल बराबर भी नहीं है बांग्लादेश की आर्मी, जानिए कितनी है ढाका की मिलिट्री


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.