Andhra Pradeh horriffic Murder: आंध्रप्रदेश के अन्नमैया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक महिला सड़क पर कटे हुए सिर के साथ घूमती हुी नजर आई. रयाचोटी जिले के रामापुरम में यह घटना गुरुवार दिन की है जिसे देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिन दहाड़े हुई इस घटना को अंजाम देने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि जिसका खून हुआ है उसकी सास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह महिला अपने हाथ में बहू का कटा हुआ सिर लेकर अन्नमैया पुलिस स्टेशन पहुंची, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गये. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी का नाम सुब्बम्मा है जिसने अपनी बहू वसुंधरा (35) का कत्ल खुद किया और फिर कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंची. 


प्रॉपर्टी विवाद में किया बहू का खून


सुब्बम्मा का अपनी बहू के साथ प्रॉपर्टी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था और उसके साथ ही उसे अपनी बहू के किसी दूसरे आदमी के साथ अवैध संबंध का भी शक था. इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया. जिन स्थानीय लोगों ने सुब्बम्मा को अपनी बहू का कटा हुआ सिर पॉलीबैग में भरकर लाते हुए वो दहशत से भर गये थे और कुछ ऐसा ही हाल उन पुलिस वालों का भी हुआ जिन्होंने उसे थाने में एंट्री करते हुए देखा.


स्थानीय लोगों के अनुसार रायाचोटी थाने के इतिहास में यह इस तरह की होने वाली पहली घटना है. वहीं पर कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जिसमें सास कटे हुए सिर के साथ सड़क पर चलती हुई नजर आ रही है और पॉलीबैग खून से सना और भरा नजर आ रहा है.


बेटे के साथ बनाया बहू को मारने का प्लान


शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार वसुंधरा दो बच्चों की विधवा मां थी. उसके पति ने अपना घर और जमीन जायदान अपनी पत्नी के नाम की थी. लोगों के अनुसार वसुंधरा का किसी दूसरे आदमी के साथ अफेयर चल रहा था जिससे सुब्बम्मा बिल्कुल भी खुश नहीं थी. सुब्बम्मा को लग रहा था कि उसके बेटे का घर और प्रॉपर्टी कोई दूसरा आदमी हड़पने वाला है जिसके चलते उसने बहू को ही मार देने का प्लान बनाया.


सुबम्मा ने वसुंधरा को मारने के लिये अपने दूसरे बेटे चंदू की मदद ली और गुरुवार को उसका खून कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को खबर की जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने फिलहाल सुब्बम्मा और उसके बेटे चंदू को हिरासत में ले लिया है और के स की छानबीन कर रही है.


इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े तो कर दी सख्ती, नियम नहीं मानने वालों पर लगेगा जुर्माना



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.