नई दिल्ली: ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में भारत का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है. इस संबंध में एप्पल कंपनी की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. कंपनी की ओर से सबसे अधिक बिकने वाले आईफोन 13 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है. एप्पल के इस कदम से न सिर्फ भारत के सपनों को पंख मिली है बल्कि यहां रोजगार की संभावनाएं को भी और अधिक बल मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट में बढ़ रही है एप्पल की मांग


एप्पल की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है, ''इसके सुंदर डिजाइन, शानदार फोटो और वीडियो के लिए हाई डेफिनेशन कैमरा सिस्टम और ए15 बायोनिक चिप के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ हम आईफोन 13 को बनाना शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. यह हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए है.''

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की ओर से इस साल की पहली तिमाही में किए अध्ययन का यह अनुमान है कि एप्पल आईफोन की मांग मार्केट में बढ़ रही है. सीएमआर, हेड-इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) प्रभु राम ने बताया, "एप्पल आईफोन शिपमेंट संभावित रूप से कैलेंडर वर्ष 2022 में 70 लाख का आंकड़ा छू लेगा, जो ऐतिहासिक 5.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी में तब्दील हो जाएगा."


5जी टेक्नोलॉजी से है लैश


डिवाइस में उन्नत 5जी टेक्नोलॉजी है, ए15 बायोनिक के साथ सुपर-फास्ट प्रदर्शन और पावर एफिशियेंसी, लंबी बैटरी लाइफ, और सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर और अविश्वसनीय स्थायित्व के साथ एक सुंदर फ्लैट-एज डिजाइन है जो कि किसी भी स्मार्टफोन की तुलना में इसे शानदार बनाता है.


टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने सितंबर 2020 में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था और जल्द ही देश भर में अपना खुद का रिटेल स्टोर भी खोलेगा.


ये भी पढ़ें- उम्र छोटे दर्शन बड़ेः महज ढाई साल की बच्ची ने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, प्रतिभा के बारे में सुन हो जाएंगे हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.