नई दिल्ली: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर कल से चल रही ईडी की छापेमारी अब खत्म हो गई है. ईडी को इस रेड में फ्लैट के अंदर से 30 करोड़ रुपये कैश मिले हैं, साथ ही 5 किलो सोना भी बरामद किया गया है. रेड के दौरान ज्वेलरी और प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए मशीन तक मंगानी पड़ी थी. सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि एक बार फिर कैश ले जाने के लिए ट्रक मंगानी पड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लैट में छिपी करोड़ों की अकूत दौलत


2000 और 500 रुपये के नोटों का ये पहाड़ सिर्फ एक फ्लैट से बरामद हुए हैं. ये फ्लैट किसी और का नहीं टीएमसी विधायक और बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की बेहद करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) का है. ईडी ने फ्लैट पर बुधवार की दोपहर छापा मारा तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं, करोड़ों रुपये की अकूत दौलत फ्लैट में छिपा कर रखी गई थी.


पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच करते हुए ईडी की टीम अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे फ्लैट पर पहुंची. ये फ्लैट उत्तर 24 परगना के बेलघारिया क्लब टाउन में मौजूद था. ईडी जब फ्लैट पर पहुंची तो फ्लैट पर ताला लगा हुआ था. ईडी की टीम ने ताला तोड़ दिया.


ईडी को मंगानी पड़ी 5 मशीनें


इसके बाद फ्लैट के अंदर तलाशी शुरू हुई तो एक के बाद एक नोटों की हरी-हरी गड्डियां मिलनी शुरू हुईं. नोटों की गड्डियों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि ईडी को नोट गिनने की 5 मशीनें मंगानी पड़ी.


ईडी सूत्रों के मुताबिक फ्लैट से 30 करोड़ रुपये कैश मिले हैं. साथ ही ज्वेलरी और 5 किलो सोना भी मिला है. सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं. सोसाइटी के लोगों को जब पता चला कि उनके पड़ोस के फ्लैट में इतनी दौलत छिपाई गई थी तो किसी को यकीन नहीं हुआ.


करोड़ों रुपये कैश को ले जाने के लिए ट्रक को मंगाना पड़ा. अर्पिता मुखर्जी का ये दूसरा फ्लैट है जहां ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है.


22 जुलाई ED की पहली रेड


पहले फ्लैट से 22 करोड़ रुपये कैश बरामद
22 मोबाइल बरामद
50 लाख का सोना बरामद
54 लाख की विदेशी करेंसी मिली


27 जुलाई ED की  दूसरी रेड


दूसरे फ्लैट से 30 करोड़ रुपये कैश बरामद
2000 और 500 के नोट बदामद
ज्वेलरी, 5 किलो सोना मिला
प्रॉपर्टी के कागजात बरामद


कुछ दिन पहले ईडी को अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज में मौजूद फ्लैट से 22 करोड़ रुपये मिले थे. यानि करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश ईडी अर्पिता के दो घरों से बरामद कर चुकी है.


ममता बनर्जी पर कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर 'ममता में नैतिकता होती तो मंत्री को हटा देती'


पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों तीन अगस्त तक ईडी की कस्टडी में हैं. सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने कबूल किया है कि ये पैसा शिक्षक भर्ती घोटाले से लिया गया था. अर्पिता ने ये भी खुलासा किया है कि पार्थ चटर्जी ने उसके घर को पैसा छिपाने के लिए मिनी बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया.


इसे भी पढ़ें- ऐसा हुआ तो दुनिया में बजेगा भारत का डंका, IPL को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.