Arvinder Singh Lovely Joins BJP: आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर विरोध जताते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. यहां बड़ी बात यह है कि लवली हमेशा से इस बात पर जोर दे रहे थे कि उनका इस्तीफा केवल पार्टी पद से है, पार्टी से नहीं, लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले सप्ताह दिए गए अपने त्यागपत्र में लवली ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज की उम्मीदवारी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली कांग्रेस के लिए पूरी तरह अजनबी हैं. उन्होंने साफ किया कि उनका इस्तीफा टिकट के लिए नहीं है.


BJP में शामिल होते ही क्या बोले लवली?
अब जब वह एक हफ्ते बाद जब वह बीजेपी में शामिल हुए तो उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे समय में देश और दिल्ली की सेवा करने का मौका मिला है, जब हम खो गए थे. आज हम पांच नेता भाजपा में शामिल हुए. पिछले कुछ वर्षों में जो स्थिति बनी है, उससे दिल्ली को बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.'


पिछले हफ्ते अरविंदर सिंह का पद से इस्तीफा राजधानी में पार्टी के लिए एक बड़ा झटका था. लवली ने अपने इस्तीफे के बाद कहा, 'कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं कि मैं टिकट (वितरण) से नाराज हूं. ऐसा नहीं है. आप सभी जानते हैं कि मैंने तीन दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों का नाम सामने रखा था. मैंने केवल दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है और मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं.'


कांग्रेस अध्यक्ष से कही ये बात
लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने इस्तीफे में कहा, 'दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जिसका गठन कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर किया गया था... AAP के भ्रष्टाचार के आरोप में आधे कैबिनेट मंत्री वर्तमान में जेल में हैं.'


उन्होंने कहा, 'इसके बावजूद, पार्टी (कांग्रेस) ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया. हम पार्टी के अंतिम निर्णय का सम्मान करते हैं... मैं श्री (अरविंद) केजरीवाल की गिरफ्तारी की रात श्री सुभाष चोपड़ा और श्री संदीप दीक्षित के साथ उनके आवास पर भी गया था, बावजूद इसके कि वे इस मामले पर मेरी स्थिति के खिलाफ थे.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.