World Hindi Day: जब UN में बजा हिंदी का डंका, भारत के इस PM ने सबसे पहले दिया था देसी भाषा में भाषण!
World Hindi Day 2025: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे.
नई दिल्ली: World Hindi Day 2025: दुनियाभर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी को 'विश्व हिंदी दिवस' ( World Hindi day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है हिंदी का वैश्विक तौर पर प्रचार-प्रसार करना. बता दें कि हमारे देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेपयी को भी हिंदी से बेहद लगाव था. उन्होंने पहली बार संयुक्त राष्ट्र ( UN) में हिंदी भाषा में अपना संबोधन दिया था. अटलजी के इस ऐतिहासिक भाषण ने हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई थी.
हिंदी में भाषण
4 अक्टूबर 1977 का दिन भारत और हिंदी के लिए बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है. उस दौरान मोरारजी देसाई की जनता पार्टी केंद्र सरकार में थी और अटल बिहारी वाजेपयी विदेश मंत्री थे. अटलजी महासभा के 32वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे. उस दौरान महासभा में यह उनका पहला संबोधन था. ऐसे में उन्होंने तय किया कि वे महासभा को संबोधित करने के लिए हिंदी भाषा को चुनेंगे. ऐसा नहीं था कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी. वे अच्छे से धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते थे, लेकिन उन्होंने अपने संबोधन के लिए हिंदी भाषा को ही चुना.
वैश्विक स्तर पर बजा हिंदी का डंका
ऐसा पहली बार था जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की राजभाषा हिंदी अधिकारिक रूप से गूंजी थी. दुनियाभर के नेताओं ने उनके भाषण के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खड़े होकर उनका अभिनंदन किया. अटलजी ने अपने भाषण में आतंकवाद और परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखे थे. अटलजी ने इस तरह से पहली बार वैश्विक स्तर पर हिंदी का डंका बजाया.
अटलजी का ऐतिहासिक भाषण
संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे. विपक्ष भी संसद में उनके भाषण के दौरान मेज थपथपाने पर मजबूर हो जाता था. अटलजी देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक है, जिन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से बेहद सम्मान मिला है.
ये भी पढ़ें- Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.