23 अगस्त `नेशनल स्पेस डे`, तो जानें किस नाम से जाना जाएगा चंद्रयान-3 का लैंडिंग स्पॉट
सुबह दो देशों की यात्रा से पीएम मोदी सीधे बेंगलूरू पहुंचे. यहां पीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को संबोधित करने के साथ रोड शो भी किया. रोड शो में पीएम को देखने के लिए लोगों को भारी भीड़ इकट्ठी हुई. रोड शो के बाद पीएम इसरो के हेड ऑफिस पहुंचे और चंद्रयान-3 की सफलता के लिए ISRO के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी.
नई दिल्लीः आज सुबह दो देशों की यात्रा से पीएम मोदी सीधे बेंगलूरू पहुंचे. यहां पीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों को संबोधित करने के साथ रोड शो भी किया. रोड शो में पीएम को देखने के लिए लोगों को भारी भीड़ इकट्ठी हुई. रोड शो के बाद पीएम इसरो के हेड ऑफिस पहुंचे और चंद्रयान-3 की सफलता के लिए ISRO के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी.
23 अगस्त को मनाया जाएगा नेशनल स्पेस डे
इस दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया कि चांद के जिस सतह पर भारत का मून लैंडर उतरा है, उस जगह को अब शिव शक्ति प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. वहीं, जिस स्थान पर चंद्रयान-2 के पदचिन्ह पड़े थे उस स्थान रो अब तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. इतना ही नहीं अब 23 अगस्त का दिन भी नेशनल स्पेस डे के नाम से जाना जाएगा.
'कोई सफलता आखिरी नहीं होती'
पीएम मोदी ने कहा, 'कोई भी सफलता जीवन की आखिरी सफलता नहीं होती है. इसलिए जहां पर हमारे चंद्रयान-2 के पदचिन्ह पड़े थे उस स्थान को आज के बाद से तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा. ये तिरंगा प्वाइंट भारत के प्रयासों की प्रेरणा बनेगा. यह प्वाइंट हमेशा हमें सीख देता रहेगा कि जीवन की कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती है.'
'हमने वो कर दिया जो कोई नहीं कर पाया'
पीएम ने आगे कहा, 'हम चांद के उस सतह पर पहुंचे हैं, जहां अभी तक दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया है. हमने वो कर दिखाया है, जो आज से पहले किसी ने नहीं कर दिखाया था. मेरी आंखों के सामने 23 का वो दिन, उसका हर एक लम्हा घूम रहा है. उस पल को भला कौन भूल सकता है, जब टच डाउन कंफर्म हुआ तो ISRO समेत पूरा देश उछल पड़ा. जीवन की कुछ स्मृतियां हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जाती हैं. ठीक इसी तरह से 23 अगस्त का वो पल भी अमर हो गया है.'
'इसरो जैसे संस्थानों ने दिया अहम योगदान'
मोदी ने आगे कहा, 'एक ऐसा भी समय था, जब हमारी गिनती थर्ड रो में की जाती थी, लेकिन आज समय बदल चुका है. आज भारत की गिनती फर्स्ट रो में खड़े देशों में हो रही है. भारत की थर्ड रो से फर्स्ट रो तक आने की इस सफर में इसरो जैसे संस्थानों ने अपना अहम योगदान निभाया है.'
'पूरा देश कर रहा नाज'
पीएम ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज इस नई पीढ़ी के रोल मॉडल हैं. आपकी रिसर्च और वर्षों की कठिन मेहनत ने आज यह साबित कर दिखाया है कि आप जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. पूरे देश को नाज है आप सभी के ऊपर. आज पूरा देश आप पर विश्वास कर रहा है और किसी का विश्वास कमाना कोई छोटी बात नहीं होती है. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के लोगों का आशीर्वाद यूं ही आपके ऊपर बना रहे.'
ये भी पढ़ेंः ISRO कमांड सेंटर पहुंचे PM मोदी, चीफ को गले लगाकर दी बधाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.