अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में जल्द राम मंदिर की प्राण प्रतिषठ होने वाली है. इसलिए इससे पहले होने वाले दीपोत्सव को बेहद भव्य बनाने के लिए काम हो रहा है. पर्यटन विभाग रामायण के सातों कांड पर आधारित झांकियां निकालने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक स्थलों पर 7 लाख दिए
विभाग पंचकोसी,14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थापित मठ मंदिरों व सामाजिक स्थलों पर 7 लाख दिए जलाएगा.


क्या बोले अधिकारी और मंत्री
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि तुलसीकृत राम चरित मानस के सात अध्याय हैं. ये हैं बाल काण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, सुन्दर काण्ड, किष्किंधा काण्ड, लंका काण्ड व उत्तर काण्ड. इन्हीं पर आधारित सात झांकियां होंगी. ये झांकियां साकेत महाविद्यालय से प्रारंभ होकर नया घाट तक जाएंगी.एक राम रथ की झांकी निकाली जाएगी. 

यह भी पढ़िएः ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, नोटिस को बताया गैरकानूनी


22 जनवरी 2024
पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव होगा. पिछले साल हमने 17 लाख से ज्यादा दीये जलाकर गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम नाम दर्ज करवाया था. हम हर साल नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार भी हम अपना रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेंगे. बता दें कि अगले साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. इसके बाद भक्तों के लिए राम मंदिर के द्वार खुल जाएंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.