कर्नाटक में रात में बाहर निकलने पर पाबंदी, जानिए किन राज्यों में है Night Curfew
Corona की नई स्ट्रेन के बीच राज्यों में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. राज्य सरकारें एक बार फिर Night Curfew की ओर लौट रही हैं.
नई दिल्लीः Corona से निजात पाने के लिए Vaccine के इंतजार के बीच बचाव के तरीकों पर ही फिलहाल जोर दिया जा रहा है. इस कड़ी में राज्य सरकारें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आदेश-अपील तो जारी कर ही रही हैं, इसके साथ ही अपने अनुसार अन्य निर्णय भी ले रही हैं. इन फैसलों में सबसे प्रभावी और तेजी से लिए जाने वाले फैसलों में शामिल है Night Curfew, जिसे राज्य सरकारें अपने अनुसार लागू कर रही हैं.
कर्नाटक में Night Curfew
जानकारी के मुताबिक, Corona की नई Strain को लेकर लोगों में डर है. हालांकि केंद्र सरकार ने इससे डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत बताई है. इसी के साथ कर्नाटक सरकार ने राज्य में Night Curfew लगाने का फैसला लिया है. कर्फ्यू बुधवार से 2 जनवरी तक लागू रहेगा.
इसके लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही यह भी तय की गया है कि ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से कर्नाटक में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य होगा. ऐेसा निर्णय Corona की नई Strain आने के बाद लिया गया है.
पहले सरकार नहीं थी तैयार
इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि अभी राज्य में Night Curfew लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें पता चला है कि चेन्नई में ब्रिटेन से पहुंचा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी.
सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है.
22 दिसंबर से महाराष्ट्र में भी Night Curfew
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी Night Curfew लागू किया है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कहीं पर भी Night Curfew लगाने का अधिकार जिलाधिकारी को दिया है. सरकार राज्य की 26 महापालिकाओं में Night Curfew लगा चुकी है.
महाराष्ट्र सरकार इसलिए भी एहतियात बरत रही है, क्योंकि Corona संक्रमण के दौर में महाराष्ट्र में अधिक मामले आए थे. यह Corona से अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके को देखते हुए राज्य के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.
राजस्थान पहले ही ले चुका है फैसला
Night Curfew के मामले में राजस्थान सबसे अधिक अग्रणी है. यहां पर 30 नवंबर को ही इस संबंध में आदेश दिए गए थे. राजस्थान सरकार ने Corona संक्रमण नियंत्रण के लिए 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य के सभी प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा 30 नवंबर को की थी.
राजस्थान सरकार के मुताबिक जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भिलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर जिले की शहरी सीमा में रात आठ बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. कंटेन्मेंट जोन में 31 दिसबंर तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
मणिपुर में भी जारी है Night Curfew
मणिपुर में Corona संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है. यह फैसला बीते नवंबर में ही लिया गया था. मणिपुर सरकार ने इस साल के अंत तक राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की हुई है.
राज्य सरकार के एक आदेश के अनुसार मणिपुर में 31 दिसंबर तक Night Curfew रहेगा. इसके साथ ही इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. Night Curfew के दौरान आवश्यक सेवाओं, मालवाहक ट्रकों छूट दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में भी Night Curfew का साया
हिमाचल प्रदेश के भी चार जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी है. यह फैसला पिछले दिनों हुई राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कोरोना की रोकथाम से संबंधित कई अहम फैसलों के दौरान लिया गया था. हालांकि इस फैसले से होटल संचालकों में गुस्सा था. जिन शहरों में Night Curfew लगाया गया है.
उनमें शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी शामिल हैं. अभी तक यहां पांच जनवरी तक के लिए Night Curfew लागू है. हालांकि अटकलें हैं कि जल्दी ही नए साल के दिन के मौके पर इसमें कुछ ढील दी जा सकती है.
यह भी पढ़िए- Corona के नए स्ट्रेन पर चीन ने उड़ाया ब्रिटेन का मज़ाक
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234