नई दिल्लीः Electoral Bond: केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2017 में इलेक्टोरल बॉन्ड की घोषणा की थी. इसके बाद 29 जनवरी 2018 को इसे कानूनी रूप से लागू कर दिया गया था. तब इस बॉन्ड को लागू करते समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि इस स्कीम को लागू करने का मुख्य मकसद चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाना है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अब इस बॉन्ड को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया इलेक्टोरल बॉन्ड
इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को जबरदस्त फटकार लगाया था और बॉन्ड से संबंधित सभी आंकड़ों को तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक करने का आदेश दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट इलेक्टोरल बॉन्ड से संबंधित सभी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. बहरहाल, आइए जानते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड से पहले देश की राजनीतिक पार्टियां चुनावी चंदे कैसे इकट्ठा करती थीं. 


चेक के माध्यम से मिलते थे चुनावी चंदे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इलेक्टोरल बॉन्ड से पहले पार्टियों को चेक के माध्यम से चुनावी चंदे दिए जाते थे. तब चंदा देने वाले शख्स का नाम और रकम की जानकारी पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग को मुहैया कराई जाती थी. वहीं, आज से 40 साल पहले पार्टियां एक रसीद बुक के जरिए चंदा इकट्ठा किया करती थीं. 


रसीद बुक लेकर घर-घर जाते थे कार्यकर्ता
इसके लिए पार्टियों के कार्यकर्ता रसीद बुक के साथ घर-घर जाया करते थे और लोगों से अपनी पार्टी के लिए चंदा जुटाया करते थे. इसके अलावा डोनेशन, क्राउड फंडिंग, मेंबरशिप और कॉर्पोरेट डोनेशन के जरिए भी चंदे जुटाए जाते थे. इसमें देश के बड़े-बड़े कारोबारी राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन देते थे. 


ये भी पढ़ेंः SBI चुनिंदा रवैया नहीं अपना सकता, सब कुछ बताना पड़ेगाः चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो टूक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.