नई दिल्लीः उत्तराखंड में कोरोना से मां की मौत के बाद दो वक्त की रोटी के लिए सबके आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर 10 साल का एक बच्चा करोड़ों की जायदाद का मालिक निकला. दरअसल, उसके दादा ने मरने से पहले अपनी आधी जायदाद उसके नाम कर दी थी. वसीयत लिखे जाने के बाद से परिजन उसे ढूंढ रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलियर में सड़कों पर घूमते वक्त गांव के युवक मोबिन ने उसे पहचाना. परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद गुरुवार को वह बच्चे को अपने साथ घर ले गए. बच्चे के नाम गांव में पुश्तैनी मकान और पांच बीघा जमीन है.


यूपी के सहारनपुर का है मामला
यूपी के जिला सहारनपुर के गांव पंडोली में रहने वाली इमराना पति मोहम्मद नावेद के निधन के बाद 2019 में अपने ससुराल वालों से नाराज होकर अपने मायके यमुनानगर चली गई थी.वह अपने साथ करीब छह साल के बेटे शाहजेब को भी ले गई थी.ससुराल पक्ष ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी.अब बच्चे को लेकर कलियर आ गई. परिजनों ने काफी ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला. कोरोना महामारी आई तो लॉकडाउन लग गया. इसी महामारी में मां इमराना का साया भी मासूम शाहजेब के सिर से उठ गया.


सड़कों पर भीख मांगकर कर रहा था गुजारा
घर से जाने के बाद तब से शाहजेब कलियर में लावारिस जिंदगी जी रहा था. चाय व अन्य दुकानों पर काम करने के साथ ही पेट भरने को वह सड़क पर भीख भी मांगने को मजबूर था. उसके सबसे छोटे दादा शाहआलम का परिवार अब उसे सहारनपुर ले गया है.मासूम की फोटो परिजनों ने व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल साइट्स पर अपलोड कर तलाशने वाले को इनाम का ऐलान किया था.


दूर के रिश्तेदार ने पहचाना तो परिवार को दी सूचना
दूर का एक रिश्तेदार मोबिन कलियर आया था. बाजार में घूमते वक्त उसकी नजर शाहजेब पर पड़ी तो उसने वायरल फोटो से उसके चेहरे का मिलान किया. पूछने पर शाहजेब ने अपना और मां के नाम के साथ गांव का नाम सही बताया तो मोबिन ने उसके परिजनों को सूचित किया.


पहले बहू का घर छोड़कर जाना और उसके बाद बेटे की मौत से दादा मोहम्मद याकूब सदमे में थे. हिमाचल में एक स्कूल से रिटायर याकूब की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है. उनके दो बेटों में से नावेद का निधन हो चुका, जिनके बेटे का नाम शाहजेब है. दूसरे बेटे जावेद का परिवार सहारनपुर में ही रहता है. दादा ने अपनी वसीयत में लिखा था कि जब कभी भी मेरा पोता वापस आए तो उसे आधी जायदाद सौंप दी जाए.


(इनपुटः आईएएनएस)


यह भी पढ़िएः श्रीनगरः जामा मस्जिद में फोटो लेने पर मनाही, पुरुष-महिला के साथ बैठने पर भी जारी हुआ ये फरमान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.