नई दिल्ली: मैनपुरी में तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कब्जा कर लिया है, इससे पहले हमेशा समाजवादी पार्टी अपना निर्विरोध अध्यक्ष चुनती आई थी. योगी सरकार में भाजपा ने समाजवादी किले को ध्वस्त कर दिया है.


1991 से लगातार जीत रही थी सपा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 1991 से मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लगातार समाजवादी पार्टी का सीट पर कब्जा रहा है, लेकिन 2022 के चुनाव से पहले यानी कि 2021 में भाजपा प्रत्याशी अर्चना भदौरिया ने 18 वोट पाकर मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है. भाजपा से जीती अर्चना भदौरिया के चाचा अशोक चौहान भारतीय जनता पार्टी से दो बार बार विधायक रहे और बाबा गंधर्व सिंह भदौरिया एक बार विधायक रहे हैं.


इस बार अर्चना भदौरिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा करके सियासत के नए द्वार खोल दिए हैं, 2022 के चुनाव से पहले भाजपा ने सपा को जिस तरीके से मात दी है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर बाजी मार सकती है.


मुलायम सिंह यादव के समय से लगातार समाजवादी पार्टी का मैनपुरी और आसपास के इलाकों में कब्जा रहा है, यहां जब भी इलेक्शन की बात होती थी तो मुलायम सिंह यादव का नाम सबसे पहले आता था, लेकिन 2017 के बाद मुलायम का किला धीरे-धीरे जमींदोज होता जा रहा है.


पारिवारिक कलह ने किया 'कांड'


पारिवारिक झगड़े और आपसी कलह के चलते बीजेपी ने सही समय पर समाजवादी कुनबे में सेंध लगा दी. पहले सपा की परंपरागत सीट भोगांव विधानसभा पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने 2017 में जीत का परचम लहराया और अब जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा करके समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त कर दिया.


उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मैनपुरी में ऐसा सियासी जाल बिछाया कि सपा को चारों खाने चित कर दिया. समाजवादी पार्टी के 13 सदस्य थे और 8 निर्दलीय सदस्य माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी सीट पर कब्जा कर लेगी, लेकिन कैबिनेट मंत्री ने अपने इलाके में सियासी चाल चल के सपा को मात दे दी.


यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़ी जीत की ओर बीजेपी बढ़ रही है. भाजपा ने 67 जिलों में जीत दर्ज की. 6 जिलों में सपा और 2 जिलों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते. अभी भी काउंटिंग जारी है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.